ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित, कायाकल्प में उत्कृष्ट कार्य के लिए पांच प्रधान सम्मानित
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Oct 22, 2022
- 522 views
छात्रों का भविष्य संवारने वाला महान शिल्पकार होता है गुरु- डॉ उमेश चंद्र तिवारी
ग्राम प्रधान और शिक्षक एक दूसरे के पूरक- सर्वेश मोहन श्रीवास्तव
छात्रों को लाभ दिलाने के लिए अभिभावकों का जागरूक होना जरूरी- राजेश कुमार वैश्य
सुईथाकला ।। ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम 22 अक्टूबर को इंदिरा स्मारक सर्वोदय इंटर कॉलेज कटघर रामनगर में आयोजित हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि एवं एसबीडी गुरुकुल महाविद्यालय दुमदुमा ऊंचगांव के प्रबंधक डॉ उमेश चंद्र तिवारी 'गुरुजी' एवं मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया।मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में उपस्थित मंचासीन अतिथियों ग्राम प्रधानों स्थानीय पदाधिकारियों एवं निकाय के सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गुरु वह अद्भुत शिल्पकार होता है जो छात्र- छात्राओं को राष्ट्र निर्माण के लिए तैयार करता है। अपने उद्बोधन में कहा कि माता-पिता केवल अभिभावक होते हैं । गुरु छात्र के भविष्य को उज्जवल करने के लिए एक श्रेष्ठ माहौल प्रदान करता है जिसमें रह कर विद्यार्थी देश का एक श्रेष्ठ नागरिक बनकर राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने समस्त ग्राम प्रधानों एवं प्रधानाध्यापकों का आह्वान किया कि बाल वाटिका के लक्ष्य को प्रत्येक छात्र को प्राप्त कराएं। प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि निपुण लक्ष्य की मानिटरिंग करें ताकि कार्य की पारदर्शिता बनी रहे।उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त किया कि विकासखंड शिक्षा के क्षेत्र में पूरे प्रदेश तथा कायाकल्प में पूरे जनपद में शीर्ष पर है।उन्होंने समस्त ग्राम प्रधानों तथा शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि सभी मिलकर विकासवादी विचारधारा को जमीनी स्तर पर लाने का कार्य करें जिससे कायाकल्प की दृष्टि से विकासखंड जनपद ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में शीर्ष पर स्थापित हो। अपने वक्तव्य में उन्होंने इस बात का आश्वासन दिया कि उनके स्तर से विकासखंड को विकास की नित नई ऊंचाइयों की बुलंदी तक पहुंचाने के लिए जो भी करना होगा उसे किसी भी कीमत पर वह करेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए खंड विकास अधिकारी सर्वेश मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षा के लिए स्वस्थ वातावरण तैयार करने,बच्चों को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने का उत्तरदायित्व गुरु का होता है। बीडीओ ने कहा कि सरकार पूर्ण रूप से पारदर्शितापूर्ण तरीके से कार्य कर रही है। छात्रों के ड्रेस आदि की धनराशि सीधे उनके खाते में भेज रही है जिससे उनको ही लाभ प्राप्त हो रहा है।खंड विकास अधिकारी ने कहा कि पूरे जनपद ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में आदर्श ब्लॉक बनाने के लिए जो भी आवश्यक एवं ठोस कदम उठाने होंगे वह जरूर उठाए जाएंगे।
कार्यक्रम के संयोजक खंड शिक्षाधिकारी राजेश कुमार वैश्य ने कहा कि छात्रों को पूरा लाभ प्राप्त हो इसके लिए अभिभावकों को जागरूक होना होगा उन्होंने बताया कि 23000 छात्रों में से 16000 छात्रों के खाते में 1200 प्रति छात्र की दर से खाते में धनराशि भेजी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जिन छात्रों के खाते में धनराशि अभी तक नहीं पहुंच पाई है उसका मुख्य कारण है कि आधार कार्ड लिंक न होना। एबीएसए ने बताया कि 19 पैरामीटर से प्रत्येक विद्यालय को संतृप्त करना है। प्रत्येक विद्यालय को कक्षावार न्यूनतम लक्ष्य दिया गया है। इसके अतिरिक्त कमजोर बच्चों को विशेष रूप से शिक्षित करने का कार्य किया जा रहा है ।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सीडीपीओ सुरेश कुमार यादव ने कहा कि सामाजिक जीवन में परिवर्तन लाने में शिक्षकों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है। सीडीपीओ ने कहा कि बिना शिक्षा के समाज में सकारात्मक परिवर्तन असंभव है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सतीश सिंह ने प्रधानों तथा शिक्षकों को राष्ट्र के विकास रूपी गाड़ी का दो पहिया बताया जो एक दूसरे के बिना अधूरे हैं। संजय सिंह ,त्रिवेणी प्रसाद बिंद, मनोज सिंह आदि लोगों ने भी बैठक को संबोधित किया। इस अवसर पर कायाकल्प में उत्कृष्ट योगदान देने वाले ग्राम प्रधानों राकेश मौर्य शाहमऊ, मनोज यादव अर्शियां, राम सुभग चौधरी बुमकहा, रमेश बिंद उर्मिला खानपुर, जय राम बिंद कोहड़ा को अतिथियों द्वारा माल्यार्पण करके अंगवस्त्रम भेंट करके भव्य स्वागत किया गया।कार्यक्रम का संचालन अजय मिश्र ने किया। छात्र-छात्राओं के द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया जिसकी जमकर सराहना की गई। मौके पर कॉलेज के प्रबंधक महेंद्र प्रताप मिश्र,तारा प्रणय तिवारी, सदस्य जिला पंचायत प्रतिनिधि शशि प्रकाश गौतम, शिक्षक गण पारसनाथ यादव ,सुधाकर सिंह, दुष्यंत मिश्रा ,डॉ रणंजय सिंह,अरविंद सिंह, रविंद्र भास्कर, सविता , देवाशीष यादव आशीष , अनुपमा अग्रहरि , उषा सिंह ,रविंद यादव , संतोष सिंह ,राकेश यादव ,सहित प्रवीण सिंह ,संतोष यादव पिंटू प्रधान प्रतिनिधि,रामसकल बिंद, छोटे लाल बिंद, हरीश चंद्र बिंद, रमेश बिंद, जयराज बिंद ,अनिल दुबे ,रवि यादव, अमरजीत यादव ,संजय सिंह ,मनबोध ,छोटेलाल गौतम सहित समस्त शिक्षक ग्राम प्रधान एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर