नशे के विरुद्ध चला अभियान लगभग 542 लीटर देसी महुआ शराब जप्त

संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला के करमचट थाना प्रशासन द्वारा नशे के विरुद्ध चलाया गया अभियान, विभिन्न जगहों से लगभग 542 लीटर महुआ वाली देसी शराब जप्त। थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ सिंघम से मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के कुडा़री गांव से गुप्त सूचना मिला की, एक व्यक्ति द्वारा शराब की बिक्री किया जा रहा है। थानाध्यक्ष द्वारा सूचना की पुष्टि हेतु स्थल पर पहुंचने के बाद व्यक्ति सुगापंखी रंग का 15 लीटर वाली गैलन लेकर भागने लगा। प्रशासन द्वारा दौड़ाकर पकड़ लिया गया। पकड़े गए व्यक्ति के पास से गैलन में 12 लीटर महुआ वाली देसी शराब जप्त किया गया जिसके जुर्म में आरोपी रंजीत कुमार पिता महेंद्र बिंद कुडा़री ग्रामवासी को गिरफ्तार किया गया। तो थाना क्षेत्र के अमांव से इब्राहिमपुर के लिए प्रस्थान करने पर इब्राहिमपुर में पक्की सड़क पर पहुंचने पर देखा गया, कि दो व्यक्ति अपने हाथ में एक-एक गैलन लिए आ रहे हैं। और प्रशासन को देखते ही भागने लगे, जिसे प्रशासन द्वारा दौड़ाकर पकड़ लिया गया। पकड़े गए एक व्यक्ति के दाहिने हाथ में लिए पीले रंग के गैलन से 19 लीटर महुआ वाली शराब बरामद किया गया जिस के जुर्म में मिथिलेश सिंह पिता स्वर्गीय पारस सिंह को गिरफ्तार किया गया। दूसरे व्यक्ति के हाथ में हरे रंग के गैलन में 17 लीटर महुआ वाली देसी शराब बरामद किया गया। जिस के जुर्म में कामेश्वर सिंह पिता स्वर्गीय जीता सिंह को गिरफ्तार किया गया। दोनों थाना क्षेत्र के बिच्छीबाँध गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। वही थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव स्थित सोना ईट भट्ठा पर शराब बनाने व शराब बेचने की शिकायत प्रशासन को मिला। जिसकी पुष्टि हेतु थानाध्यक्ष द्वारा दल बल के साथ स्थल पर छापेमारी किया गया, तो स्थल से तस्कर फरार हो गए। प्रशासन द्वारा छापेमारी में लगभग 494 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया। वही 1870 किलो के लगभग महुआ को नष्ट किया गया। स्थल से शराब बनाने के उपकरण भी जप्त किया गया। लोगों के शिनाख्त पर भुवर चौधरी एवं लव चौधरी के साथ ही तीन अज्ञात के विरुद्ध प्रशासन द्वारा मामला दर्ज किया गया। एवं आरोपियों के गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है। थाना अध्यक्ष द्वारा थाना के प्रभार संभालने के बाद से हे दारू व बालू माफियाओं के साथ ही अन्य असामाजिक तत्वों में भय उत्पन्न है। थाना अध्यक्ष ने कहा कि गलत कार्य करने वालों के लिए किसी भी तरह का कोई छूट प्रदान नहीं किया जाएगा। और हर हाल में सख्ती से निपटा जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट