
अखंड भारत के निर्माण में सरदार पटेल की सबसे अहम भूमिका- महेंद्र कुमार
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Oct 31, 2022
- 412 views
जौनपुर ।। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में "रन फॉर यूनिटी" का आयोजन हुआ। इसमें विश्वविद्यालय के अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं, एनएसएस एवं रोवर्स/रेंजर्स के स्वयंसेवकों ने भाग लिया. कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य की प्रेरणा से कुलसचिव महेंद्र कुमार एवं वित्त अधिकारी संजय कुमार राय ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारम्भ किया. इस अवसर पर जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ. मनोज मिश्र ने सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलवाई। सरस्वती सदन में स्थापित सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. "रन फॉर यूनिटी" विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से एकलव्य स्टेडियम होते हुए वापस मुख्य द्वार पहुंची.
कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि भारतरत्न, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने अखंड भारत के निर्माण में सबसे अहम योगदान दिया था। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद रियासतों का एकीकरण कर देश को एकता के सूत्र में पिरोया । उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता।
वित्त अधिकारी संजय कुमार राय ने सरदार पटेल के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. राकेश कुमार यादव ने कहा कि सरदार पटेल का व्यक्तित्व हम सभी के लिए आज भी अनुकरणीय है।
इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक बी एन सिंह,एआर अजीत सिंह, प्रो. मानस पाण्डेय, प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो. संदीप सिंह, प्रो. वी. डी. शर्मा, प्रो अशोक कुमार श्रीवास्तव, प्रो. रजनीश भास्कर, प्रो. राजेश शर्मा, प्रो. सुरजीत यादव, डॉ राजकुमार, रोवर्स/रेंजर्स प्रभारी डॉ. जगदेव, डॉ. रसिकेश, डॉ आशुतोष सिंह, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. अवध बिहारी सिंह, डॉ. लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव, डॉ. अमित वत्स, डा.प्रमोद कुमार, डा. गिरधर मिश्र, डॉ पुनीत धवन, डॉ विनय वर्मा, श्याम त्रिपाठी, राजेश सिंह, श्रीनाथ यादव समेत तमाम शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे.।
रिपोर्टर