आम आदमी पार्टी ने सरकार की अलोकतांत्रिक नीतियों के खिलाफ चलाया झाड़ू लगाओ अभियान

जौनपुर शाहगंज ।। आम आदमी पार्टी के के  राष्ट्रीय अध्यक्ष व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आह्वान पर शाहगंज में प्रदेश सरकार की खामियों,शासन- प्रशासन में व्याप्त भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी ,स्वच्छता, बीमारी में असफलता को लेकर आम जनमानस के साथ शोषण, भुखमरी आदि को लेकर झाड़ू लगाओ अभियान चलाया गया। तहसील क्षेत्र के प्रमुख चौराहों से होकर सरकार की असंवैधानिक, अलोकतांत्रिक नीतियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पदयात्रा निकाली गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष बंसराज दुबे ने प्रदेश की योगी सरकार पर सवालों के गोले दागते हुए करारा हमला बोला।उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में जनता की पीड़ा और उनकी समस्याओं को सरकार और प्रशासन में बैठे जिम्मेदार लोग नहीं सुन रहे हैं। जनता न्याय के लिए दर-दर भटक रही है।शाहगंज में बड़े-बड़े जानलेवा गड्ढों की भरमार है जिसकी चिंता सरकार के जिम्मेदार लोगों को तनिक मात्र भी नहीं है।उन्होंने कहा कि शासन के कर्णधार लोग केवल अपनी जेब भरने के लिए आतुर हैं लेकिन आम राहगीरों और जनता की जान को खतरा बना हुआ है।  विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना ने कहा कि शिक्षा स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में सरकार पूरी तरह से फेल साबित हो रही है। कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार का बोलबाला है।

जिला महासचिव  व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी 365 शाहगंज विनोद कुमार प्रजापति ने संचालन करते हुए कहा कि तहसील स्तर के अधिकारी कर्मचारी सत्ता के इशारे पर कठपुतली बनकर नाच रहे हैं उन्हें जनता के हितों की जरा सी परवाह नहीं है। बेरोजगारी और महंगाई चरम सीमा को पार कर गई है। उन्होंने कहा कि जनता अब योगी सरकार के खोखले दावे को जान चुकी है और सत्ता परिवर्तन के मूड में है। अध्यक्षता शिवजी मिश्रा ने किया।जिला उपाध्यक्ष  राजेंद्र सिंह,यूथ विंग के विधानसभा अध्यक्ष  विकलेश प्रजापति, सचिव सुनील मौर्या, सचिव प्रवेश अग्रहरी, मीडिया प्रभारी अबूसाद अहमद ,कोषाध्यक्ष सतीश रजक, हरिकेश प्रजापति ,शिवा एस टी एस के जिला अध्यक्ष अमित विश्वकर्मा, गोपाल अग्रहरी जी(CYSS),जिला प्रभारी रूपेश (CYSS)जिला अध्यक्ष अमित विश्वकर्मा( CYSS)मंडल महासचिव शुभनाथ, पीयूष यादव, शशि, अंकित यादव, शशि, अंकित, ज्ञानेंद्र विश्वकर्मा, प्रदीप, रत्नेश यादव, शशि कपूर  आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट