फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के प्रारूप का प्रकाशन 09 को

राजगढ़ ।।  राजगढ़ जिले की सभी विधानसभा क्षेत्र कमशः 161- नरसिंहगढ़ में 279 मतदान केन्द्र, 162- ब्यावरा मे 285 मतदान केन्द्र 162- राजगढ़ में 278 मतदान केन्द्र, 163-  खिलचीपुर मे 291 मतदान केन्द्र और 164- सारंगपुर के 245 मतदान केन्द्र पर इस प्रकार कुल 1378 मतदान केन्द्रों पर 09 नवम्बर 2022 को फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का प्रारूप का प्रकाशन बीएलओ द्वारा किया जाऐगा। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय के सूचना पटल पर भी प्रारूप प्रकाशन की सूचना चस्पा की जायेगी।

कलेक्टर श्री हर्ष ने बताया कि बीएलओ द्वारा मतदान केन्द्रो पर 09 नवम्बर से 08 दिसम्बर तक दावा-आपत्तियां प्राप्त किये जायेंगे। 12 एवं 13 तथा 19 एवं 20 नवम्बर को विशेष कैम्प की तिथि आयोग द्वारा निर्धारित की गई है। इन तिथियों में बीएलओ द्वारा राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त बीएलए के साथ डोर-टू-डोर के साथ मतदान केन्द्र पर दावा-आपत्तियां प्राप्त करेंगे।

1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले मतदाताओं के फोटो निर्वाचक नामावली में नाम जोड़े जायेंगे। साथ ही यदि किसी मतदाता के नाम कम करने अथवा विधमान प्रविष्टि में संशोधन हो, तो दावा-आपत्ति लिये जायेगें। मतदान केन्द्र पर बीएलओ को प्राप्त दावा-आपत्तियों का अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा निराकरण उपरांत मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 05 जनवरी 2023 को किया जायेगा।

आयोग द्वारा अब नई व्यवस्था दी गई है कि यदि कोई मतदाता जिसकी उम्र 17 वर्ष है. और वह आगामी 1 जनवरी, 1 अप्रेल, 1 जुलाई और 1 अक्टुबर को 18 वर्ष की उम्र पूर्ण कर रहे हैं तो वह भी अपना नाम नामावली में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन प्रस्तुत करने के लिए पात्र हैं। उनकी उम्र पूर्ण होने की दिनांक को उनका नाम नामावली मे जुड़ जाएगा और उनका म्च्प्ब् जनरेट हो जायेगा ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट