अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष ने सार्थक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का किया उद्घाटन

कादीपुर- सार्थक  हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर उद्घाटन समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपना दल एस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक राजकुमार पाल ने  फीता काटकर उद्घाटन किया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण तथा पूजा अर्चना से हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर,स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम भेंट करके भव्य स्वागत किया गया।समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि  ऐसे हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर की स्थापना से गरीबों ग्रामीण क्षेत्र वासियों और इलाज के लिए दूर दूर भटक रहे आम जनमानस को सहूलियत मिलेगी।अब उन्हें कहीं भी अन्यत्र भटकने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यहां आईसीयू,एनआईसीयू एवं इमरजेंसी वार्ड जैसी आदि सुविधाएं यहीं सुलभ हैं। 

महाराष्ट्र के कल्याण से 8वें वर्ष निकली मैहर यात्रा की झलकियां। https://youtu.be/VBgMLS17seE

 विशिष्ट अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद संजय मेनका गांधी ने रिसर्च सेंटर की स्थापना पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।सांसद ने कहा कि दूर-दूर इलाज कराकर निराश हो चुके गरीबों और क्षेत्र के लोगों के लिए यह रिसर्च सेंटर अंतिम विकल्प साबित होगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री जयनारायण तिवारी ने कहा कि यह रिसर्च सेंटर चिकित्सा सेवाओं की दृष्टि से पूरे क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम करेगा। बसपा सरकार में रहे पूर्व मंत्री व कई बार रह चुके विधायक ओपी सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि ऐसे हॉस्पिटल से आम जनमानस को उनके क्षेत्र में ही इलाज के सभी सेवाएं उपलब्ध होने से बेवजह दौड़ भाग से निजात मिलेगी। पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री पति मित्र के सुपुत्र प्रमोद मिश्रा ( मुन्ना ) ने हॉस्पिटल को क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी उपलब्धि बताया । उन्होंने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया ।पूर्व विधायक देवमणि द्विवेदी,सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय आदि लोगों ने भी अपने विचार प्रकट किया।


ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि,प्रबंधक एवं भाजपा काशी क्षेत्र के सहसंयोजक डॉ. श्रवण मिश्र ने  मंचासीन अतिथियों,आगंतुकों तथा पधारे हुए गणमान्य नागरिकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रकट किया।उन्होंने पूर्ण रूप से आश्वासन देते हुए कहा कि अति गरीबों,जरूरतमंदों एवं असहाय लोगों के इलाज में हर संभव सहयोग किया जाएगा  और उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना होगा।हृदय रोग विशेषज्ञ  डॉ. के सी त्रिपाठी ने नर्सिंग कोर्स करने वाली छात्राओं को शपथ दिलाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संत तुलसीदास पीजी कॉलेज बरवारीपुर कादीपुर के पूर्व प्रोफेसर सुशील कुमार तथा संचालन अशोक कुमार ने किया। मौके पर  अंबेडकरनगर के पूर्व सांसद व एमएलसी हरिओम पांडेय के सुपुत्र रजनीश पांडेय, कादीपुर के पूर्व विधायक भगेलू राम,पूर्व विधायक रामचंद्र चौधरी, डॉ घनश्याम पांडेय वरिष्ठ चिकित्सक, प्राचार्य डॉ. घनश्याम पांडेय, मोहित कुमार मिश्रा ,डॉ वीरेंद्र यादव, योगेंद्र तिवारी, दिलीप चौधरी ब्लाक प्रमुख कादीपुर, सर्वेश मिश्रा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि करौदीकला सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट