माटी के लाल ने हिंदी विषय से जेआरएफ क्वालीफाई करके जनपद का लहराया परचम

सुईथाकला ।। विकासखंड क्षेत्र के गंगौली गांव में देहात के रहने वाले मिट्टी के लाल तेज प्रकाश वर्मा पुत्र राजमणि वर्मा  ने हिंदी विषय में सामान्य सीट से जेआरएफ क्वालीफाई करके न केवल अपने क्षेत्र का मान बढ़ाया है बल्कि जनपद में अपने विद्यालय ,क्षेत्र व माता पिता का नाम रोशन किया है। सत्र 2021- 2022  में हिंदी साहित्य विषय में आयोजित परीक्षा  में उत्तीर्ण होने पर क्षेत्र के अन्य होनहार छात्र जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए मिसाल साबित हो रहे हैं।इस उपलब्धि का श्रेय तेज प्रकाश ने अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है।

इस सफलता पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ उमेश चंद्र तिवारी 'गुरुजी' ने  हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।उन्होंने कहा कि इस सफलता से केवल विकासखंड क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरा जनपद अपने आप को  गौरवान्वित महसूस कर रहा है। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने अन्य छात्रों को भी प्रेरणा लेने की बात कही।विद्यालय के प्रधानाचार्य, प्राचार्य तथा शिक्षकों ने भी इस सफलता पर हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। हाई स्कूल की पढ़ाई इंदिरा स्मारक सर्वोदय इंटर कॉलेज कटघर रामनगर, इंटरमीडिएट - ग्राम विकास इंटर कॉलेज पटैला मखदुमपुर,श्री विश्वनाथ पीजी कॉलेज कलान से स्नातक तथा परास्नातक की शिक्षा संत तुलसीदास पीजी कॉलेज बरवारीपुर कादीपुर से ग्रहण की।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट