ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेला 16 नवंबर को बोड़ा में होगा आयोजित

राजगढ़ ।। जिला पंचायत अंतर्गत आजीविका मिशन के माध्यम से ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 16 नवंबर, 2022 से किया जा रहा है। आयोजित होने वाले मेलों के माध्यम से बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। मेलों के माध्यम से जहां कंपनियां सीधे रोजगार के लिए चयनित करेंगी।  वहीं प्रशिक्षण उपरांत रोजगार उपलब्ध कराने वाली संस्थाएं भी युवाओं को अवसर प्रदान करने हेतु मेले में आमंत्रित की गई हैं। 

मेलों में 16 नवंबर, 2022 को नगर परिषद कार्यालय बोड़ा, 17 को ग्राम पंचायत भवन मऊ सारंगपुर, 18 को गुरुकुल विद्यापीठ ग्राम संवासी नरसिंहगढ़, 21  को सीएलएफ कार्यालय पुराना अस्पताल सुठालिया, 22 को हायर सेकेंडरी स्कूल छापीहेड़ा खिलचीपुर तथा 23 नवम्बर, 2022 को जनपद पंचायत जीरापुर में प्रातः 11ः00 से 04ः00 बजे तक आयोजित किये जाएगे। 

रोजगार मेले में शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक एवं आई.टी.आई. उत्तीर्ण आयु 18 से 35 वर्ष के बीच हो। औद्योगिक कम्पनियों संस्थानों द्वारा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएगे। रोजगार मेले में कम्पनियां ओसवाल डेनिम पीलूखेड़ी, नवभारत फर्टिलाइजर्स भोपाल, ईगल आई सिक्योरिटी सर्विसेज राजस्थान, आयशर मोटर्स पीथमपुर (एमएसएमई ), वायर हार्नेस कंपनी भोपाल, वर्धमान फैब्रिक्स बुदनी (वर्चुअल), सेफ एडुकेटेड राजगढ़, क्योस कॉर्प भोपाल कंपनियों द्वारा रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट