9 नशेड़ियों को भिवंडी पुलिस ने किया गिरफ्तार

भिवंडी‌।। भिवंडी शहर में अम्लीय पदार्थ व गांजा की बिक्री बड़े स्तर पर की जा रही है। जिसके कारण नशाखोरी करने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है। पुलिस ने विभिन्न जगहों पर एक दिन के भीतर कार्रवाई कर गांजा व अम्लीय पदार्थ का सेवन कर रहे 9 लोगों को दर दबोचा है। इस कार्रवाई में अवैध रूप से अम्लीय पदार्थ व गांजा बिक्री करने वालों में हड़कप मचा हुआ है। भोईरवाडा पुलिस ने नालापार स्थित मटरू स्कूल के खाली पड़ी ज़मीन पर गांजा पी रहे सादिर मोहम्मद अख्तर अंसारी,दिवान शाह दरगाह के पानी की टंकी के पास से इस्माइल कासिम अंसारी और अकबर अली मकसूद शेख को गांजा पीते हुए गिरफ्तार किया है। कोनगांव पुलिस ने दुर्गाडी ब्रिज के नीचे से मारूफ शौकत शेख तथा निजामपुरा पुलिस थाना ने सिराज सलीम शेख को नदीनाका परिसर से मोहम्मद शोहेब शरीफ शेख, साजिद इस्माइल शेख म्हाडा कालोनी से मुस्तकीम शमीम पठान को अम्लीय व मादक पदार्थ सेवन करते हुए गिरफ्तार किया है। इसी तरह शांतिनगर पुलिस ने अंसार मोहल्ला से मोहम्मद राशीद मोहम्मद अली रजा शेख व भिवंडी शहर पुलिस थाना ने दानिश निसार मोमिन को समदनगर तालाब के पास से गांजा पीते हुए गिरफ्तार किया है।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट