निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट टूटने से दो मजदूरों की मौत
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 24, 2022
- 357 views
भिवंडी।। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक एक अंर्तगत मिल्लत नगर में एक निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट टूटने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौंत होने की घटना घटित हुई है। हालांकि अभी तक इस मामले में स्थानीय निजामपुरा पुलिस ने इंजिनियर व ठेकेदार के विरूद्ध किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की है। पुलिस थाना में केवल मजदूरों के आकस्मिक मौत का मामला दर्ज हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नासिक रोड़ के मिल्लत नगर में फय्याज अहमद हाजी जहूर अंसारी व इतर एक तर्फे मुखत्यार पत्र धारक व विकासक मैसर्स एसकंट्रक्सन तर्फे भागीदार शाद मंसूर घांगे व फिरोज करीम शेख द्वारा तल अधिक चौदह मंजिला इमारत का निर्माणकार्य किया जा रहा था। जिसका काम अभी अधूरा है। पालिका प्रशासन के कर मूल्यांकन विभाग द्वारा इस इमारत को मालमत्ता क्रमांक 1460 जारी कर ग्राउंड व पहिला मंजिला पर टैक्स भी लगा दिया है। इस इमारत के ऊपरी मंजिल पर मंगलवार शाम के समय मजदूर काम कर लिफ्ट के माध्यम से नीचे आ रहे थे कि अचानक लिफ्ट का वायर टूट जाने के कारण लिफ्ट नीचे गिरी और लिफ्ट में सवार दो मजदूरों की मौत हो गई। सुत्रों की माने इस निर्माणाधीन इमारत में मजदूरों की सुरक्षा के लिए बिल्डर, ठेकेदार व इंजिनियर ने कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं करवाया था। वही पर इमारत बनाने में लगने वाला मटेरियल भी लिफ्ट द्वारा ऊपरी मंजिल तक पहुँचाया जाता था। जिसके कारण लिफ्ट के वायर कमजोर हो चुके थे। लिफ्ट का वायर टूटने ने मजदूर ओमप्रकाश गौतम (29) निवासी लखीमपुर खिरी उत्तर प्रदेश व जलालूद्दीन खान (25) निवासी नेपाल बार्डर की दर्दनाक मौत हो गई। बिल्डर ने लगभग सवा आठ बजे रात्रि में दोनो मजदूरों को स्वं इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत्यु घोषित कर दिया। इस हादसे को छिपाकर बिल्डर व ठेकेदार ने मृतक मजदूरों का शव पोस्ट मार्डम करवाकर उनके गांव भेजने की तैयारी कर रहा था। किन्तु साथी मजदूरों ने मुआवजा की रकम बिल्डर द्वारा ना देने पर शव को आईजीएम अस्पताल में रोक कर रखा है।
रिपोर्टर