चोरी के टेंपो के साथ दो शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

भदोही ।। जनपद में चुस्त-दुरुस्त कानून व्यवस्था के दृष्टिगत डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा अपराधों की रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना औराई पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर चेकिंग के दौरान अभियुक्त 1. गोलू बिंद पुत्र नत्थू बिन्द निवासी औराई थाना औराई 2. ओम प्रकाश यादव पुत्र हरीनाथ यादव निवासी धारौधा थाना औराई को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के कब्जे से एक आदद टेंपो बरामद किया गया । उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-275/22 धारा-379,411 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया । पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उक्त टेंपो को चोरी किया गया था जिसको बेचने के फिराक में आये थे। अभियुक्तों के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच सहित आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट