कमीश्नर के आदेश पर एडी स्वास्थ्य ने 07 दिनों में मांगी आख्या

सुरियावां ।। सरपतहा के 100 शैय्या अस्पताल परिसर में करीब एक करोड़ 35 लाख की लागत से बना बर्न यूनिट वरिष्ठ चिकित्सकों व कर्मचारियों का आशियाना बन गया है, करीब 5 वर्ष पूर्व बनकर तैयार यूनिट में 8 स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती हो गई परंतु संचालन ना होने के कारण औराई अग्निकांड में झुलसे लोगों को तत्कालीन लाभ नहीं मिल पाया, उसके उपरांत बर्न यूनिट को अतिक्रमण मुक्त व संचालन कराने हेतु आरटीआई कार्यकर्ताओं के द्वारा सीएमओ भदोही को 01 माह पूर्व प्रार्थना पत्र दिया गया था। सीएमओ के 15 दिन में ही अतिक्रमण मुक्त व बर्न यूनिट संचालन की बातें की गयी थी। समयावधि बितने के उपरांत अधिवक्ता आदर्श त्रिपाठी ने कमीश्नर मिर्जापुर को प्रार्थना पत्र देते हुए बर्न यूनिट को अतिक्रमण मुक्त व संचालन करने की मांग की थी, कमीश्नर के निर्देश पर अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ आर0पी0पांडेय ने सीएमओ को 07 दिनों में औचक निरीक्षण करते हुए रिपोर्ट मांगी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट