महामंडलेश्वर देवऋषि जी महाराज के सानिध्य में एक शाम गो माता के नाम भजन संध्या आयोजित

भिवंडी।। भिवंडी के श्री राम कृष्ण गौशाला व गायत्री प्रज्ञा पीठ,कामतघर स्थित गौशाला में अमावस्या के दिन एक शाम गो माता के नाम भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर श्री महामण्डलेश्वर संत डॉ.श्री देवऋषि जी महाराज सिद्ध आश्रम, बर-राजस्थान के सानिध्य कार्यक्रम में पधारे हुए थे। वही दोनों गुरुदेवों ने गो माता व अपने माता पिता की सेवा करने व उनके आज्ञाकारी बनने की बात की और उन्होंने सभी भक्तो को उनके मुखारविंद से धार्मिक भजनों की भी प्रस्तुति दी। जिसे सुनकर सभी श्रोतागण भाव विभोर होकर नृत्य करने लगे। कार्यक्रम में विशेष सहयोग करने वाले गौ माता भक्तो का गौशाला सेवा समिति की ओर से उपवस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया। भजन संध्या में भक्तो ने भक्ति के रसपान के साथ साथ गौ दान का भी लाभ लिया।कार्यक्रम में छोटे बच्चों के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई थी। भजन संध्या में सभी मातृ शक्ति ने अपने सिर पर कलश धारण कर गायत्री माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। उसके बाद रात्रि 9 बजे भजन गायक अमृत पुरोहित (कैलाशनगर) व नरेश प्रजापत,भवानीसिंह एंड पार्टी ने गणपति वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की उसके बाद एक से बढ़कर भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तो को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर रमेशसिंह चांदना, देवेंद्र मोहबतनगर, रामलाल भाबा,भूराराम नानरवाडा,सतीशसिह चांचौडी,रिडमल सांचोर,अशोकसिंह ऊन, अशोकसिंह चांदना, नवनितसिह कुआरडा,देवराज मनादर,चंपालाल ठाकुरला,रतनलाल धानता,सोहनलाल मामावली,बलवंत काछोली,रमेश मनोरा,गिरधारीलाल वराडा,अमृतलाल वलदरा,विनोद स्वराठा, उत्तम बरलूट,खुशाल भटाना,दिनेश दांतराई,भाजपा मंडल अध्यक्ष भरत भाटी,देवाराम प्रजापत,नरपतसिंह बीजली,नरेश कुमावत,भवानीसिंह,फुटरमल , दिनेश राजपुरोहित, राजकुमार शर्मा, ट्रस्टी हरीश भाई वरीय, ओंकार यादव, दिनकर सिंह, दिनेश अंचन ,माताप्रसाद मौर्या, आदि  सैकड़ों भक्तगण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन उपेंद्र जोशी व देवेंद्र राजपुरोहित ने किया था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट