मजदूर ठेकेदार पर जानलेवा हमला
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 25, 2022
- 371 views
भिवंडी।। शहर के पुराने ठाणे रोड़ पर स्थित पायल टाॅकिज के पास, शिवशंकर ज़्यूस सेंटर पर अपने मित्र राजू अंकम के साथ जूस पी रहे लेबर ठेकेदार श्रीनिवास उपेंद्र कुसमा के ऊपर जानलेवा हमला होने की घटना घटित हुई है। जिसमें कुसमा गंभीर रूप से चोटिल हुए है। जिनका एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। वही पर हमलावर के खिलाफ भोईरवाडा पुलिस ने भादंवि की धारा 324,504 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक लेबर ठेकेदार श्रीनिवास उपेंद्र कुसमा निवासी पदमा नगर और मानसरोवर निवासी श्रीनिवास यलय्या बाले के बीच एक दिन पूर्व रात्रि के समय पदमानगर में विवाद हुआ था। जिसके कारण श्रीनिवास यलय्या बाले मन में दुश्मनी पाल कर रखा हुआ था। कल रात्रि साढ़े ग्गारह बजे श्रीनिवास उपेंद्र कुसमा व उनका मित्र राजू अंकम पायल टाॅकिज के पास शिव शंकर ज्यूस सेंटर पर ज़्यूस पी रहे थे। इस दरमियान श्रीनिवास यलय्या बाले ने वहां आकर उनके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। जिसकी शिकायत उन्होंने भोईरवाडा पुलिस थाना में दर्ज करवाया है।
रिपोर्टर