ग्राम पंचायतों के बकाया पानी बिल भुगतान हेतु स्टेम कंपनी द्वारा अभय योजना की शुरूआत

भिवंडी।।भिवंडी,ठाणे, मीरा भाईंदर महानगर पालिका सहित भिवंडी तालुका के ग्राम पंचायत क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति करने वाले स्टेम प्राधिकरण ने ग्राम पंचायतों के बकाया जल कर भरने के लिए अभय योजना की घोषणा की है‌। स्टेम प्राधिकरण ने जिला परिषद अंर्तगत आने वाले भिवंडी तालुका के 36 ग्राम पंचायतों को पानी की आपूर्ति करती है।लेकिन कुछ ग्राम पंचायतों द्वारा अपने पानी का बिल स्टेम प्राधिकरण को समय पर भुगतान नहीं किया जाता है। जिसके कारण उनका बिल लाखों रुपये में बकाया रह जाता है जो दिन प्रतिदिन ब्याज के साथ बढ़ता रहता है। ऐसी ग्राम पंचायते जो पानी बिल का पूरा बकाया बारह महीने के भीतर आसान किस्तों में भरने के लिए तैयार हैं तथा मौजूदा पानी बिल का भुगतान करने के लिए हमीपत्र अथवा करारनामा कंपनी के पास सादर करना आवश्यक है। ऐसी सभी ग्राम पंचायतों के बकाया पानी बिल का ब्याज रकम पूर्ण रूप से माफ करने के लिए अभय योजना की शुरूआत की गई है। इस प्रकार आह्वान स्टेम प्राधिकरण द्वारा किया गया है। इस योजना का लाभ भिवंडी तालुका के हाइये दिवे, पिंपलनेर और दापोडे गांव ने उठाया है। स्टेट प्राधिकरण कंपनी के शाखा अभियंता प्रथमेश पाटिल,ऋषिकेश पाटिल, प्रसाद खरात, अवंतिका शिंदे, महेश भोये और लिपिक नंदकुमार मोराजकर को इस योजना की जानकारी एवं क्रियान्वयन के लिए टीम गठित की गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट