भिवंडी के रेग्जिन लेदर बैग फैक्ट्री में भीषण आग।

भिवंडी।। भिवंडी तालुका के गोदाम क्षेत्रों में दररोज आग लगने की घटनाएं घटित हो रही है।  इसी क्रम में ओवली गांव स्थित एक रेग्जिन व लेदर बैग बनाने वाली फैक्ट्री में आज सुबह आग लग गई। फैक्ट्री में चमड़ा व रेग्जिन होने के नाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। हालांकि भिवंडी पालिका की दो दमकल गाडियां घटना स्थल पर पहुँच कर आग बुझाने का काम शुरू किया है। आग ने पहले मंजिल को अपने चपेट में ले लेने से दमकल कर्मियों को आग बुझाने में दिक्कते आ रही थी। जिसे देखते हुए दमकल कर्मियों ने दीवार तोड़ कर आग बुझाने का प्रयास किया। इस दरमियान आग की लपटें विकराल रूप धारण किये हुए थी। आग कैसी लगी अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना स्थल पर कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका की दो दमकल गाडियां और पहुँचने के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। किन्तु इस दरमियान फैक्ट्री में रखा लाखों रुपये का कच्चा माल और मशीनरी जलकर खाक हो गयी। इस अग्निकांड में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। खबर लिखे जाने तक कुलिंग का काम शुरू था। वही पर नारपोली पुलिस घटना स्थल पर मौजूद है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट