किसान अब घर बैठे सारथी ऐप से, खेती किसानी की कृषि वैज्ञानिकों से लेंगे सलाह

मिल्कीपुर, अयोध्या ।। आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज द्वारा संचालित 33 कृषि विज्ञान केंद्रों पर कार्यरत वरिष्ठ वैज्ञानिकों, कंप्यूटर प्रोग्रामर एवं तकनीकी कर्मियों को पोर्टल अपडेट करने हेतु सी0एम0एस0 पर दिया गया  प्रशिक्षित ।प्रशिक्षण के दौरान कृषि वैज्ञानिकों ने किसान सारथी ऐप पर भी चर्चा की, प्रत्येक कृषि विज्ञान केंद्रों पर कम से कम 5000 किसानों को ऐप डाउनलोड कराया जाएगा ताकि सामयिक खेती समेत अन्य जानकारियां किसान आसानी से पा सके।

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज के प्रसार निदेशालय द्वारा मानव संसाधन विकास प्रशिक्षण के अंतर्गत पूर्वांचल के कृषि विज्ञान केंद्र गोरखपुर, जौनपुर, बस्ती, बहराइच, हैदरगढ़, गोंडा, श्रावस्ती, सुल्तानपुर, अमेठी, अंबेडकरनगर समेत 33 केन्द्रों पर कार्यत वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिकों, अध्यक्ष, कंप्यूटर प्रोग्रामर एवं तकनीकी कर्मियों को पोर्टल अपडेट करने हेतु सीएमएस पर प्रशिक्षित  किया गया। निदेशक प्रसार डॉ. ए पी राव ने प्रशिक्षणार्थियों को अपनी कार्यक्षमता में वृद्धि तकनीकी बिंदुओं पर जोर देते हुए समय से कार्य पूर्ण करने के क्रियान्वयन विधि पर जानकारी देते हुए कहा कि सभी कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक, कंप्यूटर प्रोग्रामर अपने अपने क्षेत्र से कम से कम 5000 किसानों को सारथी ऐप से जोड़े, ताकि किसान डिजिटल प्लेटफॉर्म किसान सारथी ऐप के माध्यम से कृषि विज्ञान केंद्रों के वैज्ञानिकों से सीधे कृषि के क्षेत्र में व्यक्तिगत सलाह लें सकेंगे। और वे अपनी उपज वैज्ञानिक विधि से बढ़ाकर अपनी आय दोगुना कर सकेंगे।

 प्रशिक्षण का उद्घाटन कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ विजेंद्र कुमार सिंह द्वारा किया गया तथा उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्रों से आए कृषि वैज्ञानिकों को मोटे अनाज, ज्वार, बाजरा, मक्का, जौ, कोदो, सामा समेत अन्य मोटे अनाज पर विशेष रूप से कार्य करने हेतु बल दिया। एवं मोटे अनाज को समस्त कृषि विज्ञान केंद्रों पर क्राफ्ट कैफेटेरिया के रूप में लगाने हैं निर्देशित किया ।

 इस मौके पर वित्त पोषित संस्था भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अटारी- रावतपुर कानपुर के गौरव, इंजीनियर रश्मी ने प्रशिक्षण विशेषज्ञ के रूप में जानकारी प्रदान किया तथा कृषि विज्ञान केंद्रों को अपनी वेबसाइट को केंद्रों द्वारा स्वयं अपलोड किए जाने के संबंध में विशेष जानकारी दी। इसी क्रम में विशेषज्ञ ओमेगा टेली सोलुएसन, बैंगलोर ने केंद्रों के वैज्ञानिक धनंजय कानेतकर, संजीव ढोलकिया  ने वेबसाइट अपडेट करने की विस्तृत जानकारी दी।

इस मौके पर डॉ आर आर सिंह, डॉ अनिल कुमार, डॉ अरविंद सिंह समेत कृषि विज्ञान केंद्रों के वैज्ञानिक एवं कंप्यूटर प्रोग्रामर मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट