पुलिस ने 16 लीटर शराब के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

संझौली से सवांददाता सोनू कुमार की रिपोर्ट


संझौली (रोहतास ) ।। पुलिस ने थाना क्षेत्र के अमेठी गांव में  छापेमारी में एक घर से 12 लीटर महुआ,4 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। थाना अध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि अमेठी गांव में सत्यनारायण साह के द्वारा शराब बेची जा रही है।सूचना के आलोक में अमेठी गांव के सत्यनारायण साह के घर छापेमारी की गई।जिसमें बारह लीटर महुआ और चार लीटर जो कि 32 पैकेट 180 एमएल 8 पीएम अंगेजी शराब बरामद की गई।साथ ही साथ सत्यनारायण साह को भी मौके से गिरफ्तार किया गया।कुछ लोगो का कहना है कि संझौली का कोई ऐसा गांव नही जहा शाम होते ही शराब नही मिलती हो।छापेमारी टीम में एएसआई जितेंद्र सिंह सहित अन्य पुलिस के जवान शामिल थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट