लैंगिक अत्याचार कर तीन वर्षीय बच्ची की हत्या‌ पांच घंटे में आरोपी गिरफ्तार

भिवंडी।। भिवंडी के कटाई गांव में एक तीन वर्षीय बच्ची के पास लैंगिक अत्याचार कर उसकी हत्या करने की घटना घटित हुई है। पुलिस ने आरोपी को पांच घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कटाई गांव के एक चाली में अपने माता - पिता के साथ रहने वाली एक तीन वर्षीय बच्ची रविवार शाम खेलने के लिए बाहर गयी थी। किन्तु देर शाम तक अपने घर वापस ना आने पर उसकी माॅ ने उसे तलाश करना शुरू कर दिया। किन्तु उसका कुछ अता - पता नहीं मिलने पर तत्काल इसकी शिकायत निजामपुर पुलिस थाना में दर्ज करवाई ।  पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया और घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले,सहायक पुलिस आयुक्त सुनिल वडके, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नरेश पवार के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक दीप बने, पुलिस उपनिरीक्षक सचिन कुंभार, अशीष पवार, धोंगड व पुलिस कर्मचारी शिरसाठ,सोनवणे,कोली,सांबरे,शिंदे,बनसोडे आदि पुलिस कर्मचारियों की 6 टीमें तैयार कर घटना स्थल से पांच किलोमीटर दूर तक पूरे परिसर की जांच की। इस दरमियान पुलिस को केवल निराशा हाथ लगी। इसके बावजूद पुनः गुमसुदा बच्ची की तलाशी अभियान रात्रि 12 बजे के बाद से शुरू किया। इस दरमियान पुलिस को पीड़ित के खोली से चार खोली की दूर स्थित खोली में प्रकाश दिखाई पड़ रहा था तथा इस खोली में रहने वाला भीमकुमार शिवकुमार मंडल (26)  बाहर से खोली बंद कर बाहर गया था। पुलिस ने इस खोली पर शंका व्यक्त की। पुलिस ने खोली का दरवाजा खोलने की कोशिश किया किन्तु दरवाजा खुला नहीं। इस दरमियान इसी परिसर के एक युवक ने खोली के छतपर चढ़ कर कावला हटाकर खोली में प्रवेश किया और अंदर से खोली का दरवाजा खोला। इस दरमियान दरवाजे के पीछे विवस्त्र अवस्था में बच्ची बेहोशी की हालात में मिली। पुलिस ने तत्काल उसे उपचार हेतु आई जी एम अस्पताल ले गये। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। पुलिस ने तत्काल भीमकुमार शिवकुमार मंडल को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अपहरण, बलात्कार, हत्या व पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट