
बाज़ार पेठ के अतिक्रमण पर पालिका की कार्रवाई
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 23, 2023
- 328 views
भिवंडी।। भिवंडी पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक पांच अंर्तगत स्थित बाज़ार पेठ के दुकानदारों द्वारा फुटपाथ व सड़क किनारे अतिक्रमण करके नागरिकों के आवाजाही में बाध्या उत्पन्न कर रहे थे। इस अतिक्रमण के विरूद्ध सहायक आयुक्त के कार्यालय में नागरिकों ने शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की थी। जिसके फलस्वरूप सहायक आयुक्त सुनिल भोईर ने पालिका के उपायुक्त दीपक पुजारी के मार्गदर्शन में बीट निरीक्षक गायकवाड़, सहायक बीट निरीक्षक रवि जाधव व अतिक्रमण टीम के साथ मंडाई से शिवाजी चौक के दोनों किनारे के अतिक्रमण, ठेले गाडियां सहित सुभाष गार्डन के पास लगाई गयी हाथ गाडियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर बैनर पोस्ट, कुर्सियां, टेबल जब्त कर ली। इस कार्रवाई से पूरे परिसर में हड़कप मचा हुआ है।
रिपोर्टर