
टेंपों सहित तीन वाहन चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 23, 2023
- 267 views
भिवंडी।।भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में लगातार वाहन चोरी की घटनाएं घटित हो रही है। जिसके कारण वाहन मालिकों में अपने वाहन को लेकर चिंता व्याप्त है। इसी क्रम में एक दिन के भीतर तीन वाहन चोरी होने की घटना भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडल -2 के विभिन्न पुलिस थानों के सीमा अंर्तगत घटित हुई है। पहली घटना कोनगांव पुलिस थाना अंर्तगत मुंबई - नासिक हाइवे पर स्थित बांसुरी होटल, कृष्ण कंपलेक्स के सामने गणेश संजय लांडगे ने अपनी टाटा एस कंपनी की टेंपों क्रमांक एम.एच. 05 डी. के. 6095 को पार्क किया था। जिसे अज्ञात चोर ने टेंपों का लाॅक रोड़ कर चोरी कर लिया है। जिसकी शिकायत उन्होंने कोनगांव पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। इसी तरह नारपोली पुलिस थाना सीमा अंर्तगत काल्हेर के शेरावली बिल्डिंग के पार्किंग में गौरव तरूण डे ने अपनी 50 हजार रूपये कीमत की मोटरसाइकिल क्र.एम.एच.04 के. जेड.1588 को पार्क किया था। जिसे अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। शांतिनगर परिसर के खंडुपाडा तयब्बा अपार्टमेंट के पार्किंग में पार्क मोहम्मद फुरकान अली अंसारी की सुजुकी कंपनी की स्कूटी क्रमांक एम.एच.04 - के. वी. 9217 को अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया है। जिसकी शिकायत उन्होंने शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टर