मारपीट की तीन घटनाओं में 4 जख्मी 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 23, 2023
- 400 views
भिवंडी।।भिवंडी शहर के अलग अलग क्षेत्रों में हुई मारपीट की तीन घटनाओं में 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए है, वही पर 8 लोगों के विरूद्ध मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत नामजद मामला दर्ज हुआ है। पहली घटना शांतिनगर पुलिस थाना अंर्तगत घर बटवारे को लेकर दो सगे भाईयों में मारपीट हुई है। इस झगड़े को छुड़ाने आऐ अबु उबेर रियाज अहमद शेख (33) को चाकू लगने से घायल हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुमताज नगर शांतिनगर की रहने वाली शाबाना बानो अतिउल्ला शेख (28) ने शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसके देवर शफिउल्ला मुबारक अली शेख व हबीब उल्ला मुबारक अली शेख उसका मकान खाली करवाने आऐ थे। हालांकि इस मकान को लेकर दोनों भाईयों में विवाद चल रहा है। कल दोपहर साढ़े तीन बजे के दरमियान दोनों उसके घर में घुसकर जबरन घर खाली करवाने के लिए आऐ हुए थे। जिसके कारण झगड़ा हुआ। इस झगड़ा को छुड़ाने आऐ अबुउबेर रियाज अहमद शेख को गाली गलौज करते हुए चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसी पुलिस थाना अंर्तगत एक अन्य मारपीट के घटना में बारक्या कंपाउंड के रहने वाले नुर आलम खान ने शिकायत दर्ज करवाई है कि शिवा उर्फ बल्लू से उसका पुराना झगड़ा हुआ था। इसी बात को लेकर शिवा उर्फ बल्लू व उसके दो अन्य साथियों ने कल दोपहर साढ़े चार बजे के दरमियान अवचित पाडा में काम करते समय लकड़ी के डड़े से मारा। जिसमें उसको काफी गंभीर चोटे लगी है। जिसकी शिकायत उन्होंने शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। मारपीट के तीसरी घटना में रहनाल गांव के रहने वाले कृणाल मनोहर पाटिल ने नारपोली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया है कि वह अपने सगे भाई के साथ डस्टर कार से घर की तरफ जा रहा था। इस दरमियान कंटेनर ने कार को धक्का मार दिया। इस कंटेनर के ड्राइवर से गाड़ी मालिक का मोबाइल नंबर लेकर मोहित पाटिल बात कर रहे थे। इस दरमियान चरणी पाडा, आनन्द नगर के रहने वाले पवन साबले, प्रतिष बनसोडे और मंगेश म्हस्के आकर कृणाल एव मोहित से झगड़ा करने लगे और तीनों मिलकर गाली गलौज करते हुए दोनों के साथ मारपीट की। जिसकी शिकायत उन्होंने नारपोली पुलिस थाना में दर्ज करवाई है।
रिपोर्टर