पराक्रम दिवस पर विद्यालय द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन कर निकाली गई साइकिल यात्रा व मनाया गया नेता जी की जयंती

राजीव कुमार पाण्डेय 

रामगढ़(कैमूर)। पराक्रम दिवस के अवसर पर विद्या भारती सरस्वती शिशु मंदिर रामगढ़(बंदीपुर ) के बच्चों द्वारा विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वहीं विद्यालय के छात्रों द्वारा साइकिल यात्रा निकालकर स्वच्छ पर्यावरण और सुंदर स्वास्थ्य जीवन, संघर्ष का संदेश दिया गया। यात्रा के पश्चात प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय के छात्रों व शिक्षकों द्वारा नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती समारोह मनाया गया।

इस कार्यक्रम का उदघाटन  विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव रंजन एवं जयंती प्रमुख पवन चौबे व वीर बहादुर सिंह तथा कार्यक्रम प्रमुख मंजुल कुमार श्रीवास्तव के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ नेता जी की प्रतिमा पर पुष्पार्चन कर किया गया ।उक्त अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव रंजन ने कहा कि जय हिंद व तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी नेता जी सुभाष चन्द्र बोस युगों युगों तक हमारे प्रेरणा स्रोत एवं आदरणीय रहेंगे।

महान देश भक्त एवं भारत माता के वीर सपूत नेता जी का त्याग ,समर्पण आज के नई पीढ़ी के लिए आदर्श एवं अनुकरणीय है।ऐसे महापुरुष को हम सब कोटि कोटि नमन करते हैं। मौके पर उपस्थित विद्यालय के शिक्षकों व बच्चों द्वारा नेता जी के जीवनी पर प्रकाश डाला गया।उक्त अवसर पर विद्यालय की सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट