
सपा विधायक रईस कासिम शेख के विधानसभा क्षेत्र में चल रहे एक दर्जन जुआर अड्डे, पांच माह पूर्व तत्कालीन पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण से मुलाकात कर जुआर अड्डों को बंद करवाने के लिए किये थे मांग
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 24, 2023
- 578 views
भिवंडी।। भिवंडी पूर्व विधानसभा क्षेत्र के धामणकर नाका सोसाइटी, पदमानगर, खोखा कंपाउंड, बाबला कंपाउंड, भादवड़ नाका, चौहान कालोनी, जब्बार कंपाउंड, नागांव, आमपाडा, वंजारपट्टी नाका, शांतिनगर, शास्तीनगर पहाड़ी आदि क्षेत्रों में खुलेआम मटका - सटका जुआर अड्डे शुरू है। पांच माह पूर्व सपा विधायक रईस कासिम शेख व सपा शहर अध्यक्ष रियाज शेख ने तत्कालीन पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण से मुलाकात कर शहर में चल रहे मटका जुआर अड्डों को बंद करवाने के लिए मांग कर चुके है।जिसके उपरान्त भिवंडी पुलिस ने शहर के तमाम जुआर अड्डे को बंद करवा दिन थे और माफियों के खिलाफ गुनाह भी दर्ज हुए थे। किन्तु दीपावली के बाद बंद करवाऐ गये तमाम जुआर अड्डे पहले के भांति पुनः चालू हो गये। गौरतलब हो भिवंडी पूर्व विधानसभा के विधायक रईस कासिम शेख को शहर में चल रहे अवैध जुआर अड्डों की शिकायत मिली थी। इन जुआर अड्डों पर दिहाड़ी मजदूरी करने वाले मजदूर अपनी पूरे दिन की कमाई भी जुआ में हार जाते है जिसके कारण उनका परिवार भुखमरी के शिकार हो गया था। यही नहीं जुआर माफियों द्वारा अपने अड्डों पर अपराधिक व नशेडी किस्म के बदमाशो को पाल कर रखा जाता है। ऐसे बदमाश किस्म के लोगों द्वारा मजदूरों को बिना कारण पिटाई कर जबरन उनसे उनकी पगार भी छीन लेते है। पीड़ित मजदूर इनके खौंफ से पुलिस थाना में शिकायत करने के लिए घबराता है। यही नहीं जुआर अड्डे पर बैठे बदमाश किस्म के लोग स्कूल के लिए आने - जाने वाली छात्राओ को छेड़ा भी करते है। पुलिस द्वारा द्वारा कार्रवाई ना होने से इनका मनोबल बढ़ गया है। अब ऐसे लोग बकायादे कार्यालय खोलकर अपराधिक किस्म के लोगों पालना शुरू कर दिया है। मजदूरों के परिवार वालों को न्याय दिलाने के लिए सपा विधायक रईस कासिम शेख ने स्वयं शहर अध्यक्ष रियाज आजमी के साथ तत्कालीन पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण से मुलाकात कर शहर में चल रहे तमाम जुआर अड्डे को बंद करने के लिए निवेदन पत्र देकर मांग किया था। किन्तु दीपावली के बाद नये साल आने पर पुनः उसी जगह पर जुआर अड्डे शुरू होना शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि भिवंडी पुलिस कुछ नामचीन जुआर अड्डों को छोड़ कर छोटे मोटे जुआर अड्डों के राइटर्स पर कार्रवाई कर खानापूर्ति करती रही है। इसी क्रम में भादवड़ नाके व कणेरी के जुआर अड्डों पर पुलिस ने छापेमारी करवाई कर तीन राइटर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है। किन्तु बड़े जुआर अड्डों पर कार्रवाई ना होना पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न निर्माण करता है।
रिपोर्टर