भिवंडी पालिका मुख्यालय में नेताजी सुभाषचंद्र बोस व हिंदू हृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे की जयंती पर श्रद्धांजलि का आयोजन

भिवंडी।। नेताजी सुभाषचंद्र बोस व हिंदू हृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे की जयंती के अवसर पर भिवंडी पालिका मुख्यालय के तल मंजिला प्रांगण में पालिका के प्रशासक तथा आयुक्त विजयकुमार  म्हसाल के निर्देशानुसार उपायुक्त मुख्यालय दीपक पुजारी के शुभ हस्ते उनके प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वही पर उपायुक्त दीपक पुजारी व दीपक झिजाड़ ने दोनों महापुरूषों के जीवन के बारे में प्रकाश डाला। इस अवसर पर उपायुक्त कर दीपक झिजाड़, उपायुक्त प्रणाली घोंगे, सहाय्यक आयुक्त नूतन खाडे , जनसंपर्क अधिकारी सुनिल झलके,प्रभाग अधिकारी व इतर अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट