
नालियों की सफाई संबंधी पत्र व्यवहार करने के बाद भी नहीं हुई सफाई - मुनव्वर शेख
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 24, 2023
- 304 views
भिवंडी।। भिवंडी पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक चार अंर्तगत हाफिज नगर के छोटी व बड़ी नालियों की सफाई नहीं होने के कारण नालियों का गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है। इन नालियों में जमा गंदे पानी में जहां मच्छरों की पैदावार अधिक हो रही है। वही इनके काटने से मलेरिया, डेंगू व बुखार जैसे घातक बीमारियां पूरे परिसर में फैल रही है। नागरिकों ने नालियों से कचरा निकालकर साफ - सफाई करने के लिए कई बार आरोग्य विभाग के केविन में जाकर शिकायत दर्ज करवाई है। किन्तु पालिका के सफाई मुकादम काम में लापरवाही बरतने के कारण उक्त परिसर को साफ - सफाई से वंचित रखता है। जिसके कारण नागरिकों में पालिका प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। इसी परिसर के रहने वाले भिवंडी सपा उपाध्यक्ष मुनव्वर शेख ने प्रभाग सहायक आयुक्त को निवेदन पत्र देकर नालियों की साफ - सफाई करवाने के लिए मांग किया है। इसके बावजूद ना तो नालियों की सफाई हुई और ना ही सफाई मुकादम पर पालिका प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की कार्रवाई की गयी। मुनव्वर शेख ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एक सप्ताह के भीतर साफ - सफाई नही करवाई गई तो पालिका प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
रिपोर्टर