
भिवंडी कोर्ट का क्लर्क 2000 रुपये रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 24, 2023
- 1392 views
भिवंडी।। भिवंडी सह सिविल कोर्ट के एक लिपिक को अदालत में दर्ज एक मुकदमे में नंबर देने के एवज में दो हजार रुपये की रिश्वत मांगने के मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो विभाग ने गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवंडी सह सिविल कोर्ट में क्लर्क के पद पर कार्यरत लोकसेवक सरफराज शेख ने अपने पद और अधिकार का दुरूपयोग करते हुए शिकायतकर्ता से एक मामले को क्रमांकित करने के लिए रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत शिकायतकर्ता ने ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो विभाग में दर्ज कराई थी। 15 जनवरी को सत्यापन की कार्यवाही के दौरान आरोपी क्लर्क ने शिकायतकर्ता के कुल चार प्रकरण मामले में प्रत्येक मामले प्रमाणे 500 रूपये कुल 2000 रुपये रिश्वत की मांग की जबकि 16 जनवरी को ट्रैप कार्यवाही के दौरान आरोपी क्लर्क ने अपने और मैडम के लिए 500 रुपये रिश्वत की मांग की किन्तु आरोपी क्लर्क सरफराज को शंका होने पर शिकायतकर्ता से रिश्वत की राशि स्वीकार नहीं की। ठाणे भ्रष्टाचार निरोधक विभाग ने क्लर्क सरफराज शेख के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
रिपोर्टर