शिवसेना पदाधिकारियों ने शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे को दी श्रद्धांजलि

भिवंडी।। शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे  पार्टी के भिवंडी शहर प्रमुख प्रसाद (भाई) पाटिल के नेतृत्व में शिवसेना शहर शाखा भिवंडी की ओर से हिंदू हृदय सम्राट शिवसेना प्रमुख बालसाहेब ठाकरे की जयंती के अवसर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर जेष्ठ शिवसैनिक मोहन भाऊ काठवले व विश्वनाथ (बुवा) नाईक ने उनके प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। शिवसेना शाखा कोबड़पाडा, संगमपाडा विभाग के उप शहर प्रमुख श्रीकृष्णा वनगे और इस शाखा के विभाग प्रमुख, उपविभाग प्रमुख, शाखा प्रमुख, गट प्रमुख ने बालासाहेब के जयंती के अवसर पर आंगनवाडी में पढ़ने वाले छोटे बच्चों में बिस्किट का वितरण किया और विधानसभा संयोजक भिवंडी पूर्व के दिलीप नाईक ने बालासाहेब के महान कार्यों का विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर शिवसेना भिवंडी शहर कार्यकारी सदस्य महेंद्र कुंभारे (शहर सचिव), श्रीमती कोमल पाटिल (शहर संघटिका, महिला अघाड़ी),गोकुल कदम, दिलीप कोंडलेकर (विधानसभा सचिव पूर्व,पश्चिम), राकेश मोरे, भाई वनगे (उप शहर प्रमुख),सुरेश बालू पाटिल( शाखा प्रमुख) संतोष भावार्थ,नितीन काठवले, स्वाती भावार्थ, योगिता आहिरे,आरती पाटिल, सीमा तेरडे,सुनिता तरे,शिल्पा सावरे, रेणुका पवार, रचना चौधरी, रतन गायकवाड़ आदि महिला पुरूष पदाधिकारी बड़े संख्या में उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट