खड़े ट्रैक्टर में आटो की टक्कर, जख्मी युवक फंसा,युवक की हालत बेहद गंभीर, शरीर में लोहे का राड घुसने की आशंका

राजीव कुमार पाण्डेय 


रामगढ़, भभुआ ।। मोहनियां मुख्य पथ पर मरीचांव गेट के पास पहले से खड़े ट्रैक्टर मे पीछे से आ रहे एक ऑटो ने टक्कर मार दी। घटना में आटो चालक जख्मी हालत में आटो व ट्रैक्टर के बीच फंस गया है। पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम फंसे चालक को निकालने की कोशिश में जुटे हैं। बताया जाता है कि फंसे चालक की हालत गंभीर है। उसके शरीर में लोहे का राड घुसे होने की आशंका है। फंसा हुआ जख्मी युवक मोहनियां थाना क्षेत्र के कठेज गांव का आसिफ बताया जाता है। प्रशासन ने जख्मी युवक के घर वालों को घटना की जानकारी दे दी है। मौके पर मौजूद भभुआ भाग 3के जिप सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने बताया कि ट्रैक्टर का धुर्रा टूट गया था जिससे वह पहले से ही सड़क पर खड़ा था। भभुआ से आ रहे ऑटो की टक्कर ट्रैक्टर से हुई तो उसका अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षति ग्रस्त हो ट्रैक्टर से चिपक गया। इसमें चालक फंसा हुआ है। उन्होंने बताया कि चालक को निकालने के बाद तत्काल अस्पताल ले जाकर उसे बचाने के लिए जरूरी कदम उठाया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट