स्वच्छ अभियान की उड़ रही है धज्जिया

प्रयागराज ।। एक तरफ सरकार देश को स्वच्छ बनाने में पूरा जोर लगा रही है वही कुछ लोग सरकार की मंशा पर पानी फेरने मे लगे है ।

यह नजारा है बमहरौली के बेगम बाजार मे भगवतपुर मोड़ का जहा कुछ लोगों को ऊपर वाले का भी डर नही है पास मे मंदिर दवा की दुकान किराने की दुकाने है जिनके ऊपर इस गंदगी का प्रभाव पड़ रहा है जिसका असर आम जन मानस पर होना लाज़मी है यह मामला जी टी रोड से जुड़ा भी है जहा एक तरफ सरकार द्बारा सड़क का चौड़ी करण व नाली का निर्माण कार्य कराया जा रहा है वही लोग कूड़ा कचरा फेकर नाली और सड़क को गंदा व अवरूध करने मे लगे है यह कार्य पूरी तरह देश और समाज के खिलाफ है ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन को सक्त से सक्त कानूनी कार्यवाही करनी चाहिए ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट