खेत में खाद फेंक रहे मजदूर की करंट की चपेट में आने से मौत

अलीम हाशमी की रिपोर्ट

चंदौली ।। बबुरी थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में रविवार की दोपहर खेत में लटक रहे बिजली तार की चपेट में आने से खेत में काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अपने लिए जिला चिकित्सालय भेज दियासिकंदरपुर ग्रामवासी प्रभु बियार उम्र 65 साल रविवार की दोपहर में खेत में खाद फेंक रहे थे।उसी समय खंभे से लटके हुए बिजली के तार की चपेट में आ गए।जिससे उनकी मौके मौत हो गई।थोड़ी ही देर बाद आसपास के क्षेत्रों में काम कर रहे लोगों को घटना की जानकारी होने पर गांव में हड़कंप मच गया। बबुरी पावर हाउस को सूचना देते हुए बिजली कटवाई और घटना की सूचना स्थानीय थाने पर दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट