लक्ष्मण दूबे को साहित्य साधना सम्मान

मुंबई, वसई ।। पूर्वांचल मानस मंडल  द्वारा गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित वसंतोत्सव समारोह में महानगर के वरिष्ठ साहित्यकार लक्ष्मण दुबे को उनकी साहित्यिक यात्रा के मद्देनजर 'साहित्य साधना सम्मान' से सम्मानित किया गया। श्री राम सेवा समिति द्वारा संचालित कामन रोड़, वसई पूर्व स्थित भव्य श्री राम मंदिर में  फूलचंद प्रजापति, सुशील बूबना, राजीव कुमावत, वरिष्ठ कवि मुकेश कबीर, निलिमा पाण्डेय, किशन तिवारी, राज बुंदेली, कमलेश पाण्डेय तरुण तथा अमित दूबे आदि वरिष्ठों की उपस्थिति तथा अल्हड़ असरदार के सुंदर संचालन में उक्त समारोह संपन्न हुआ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीराम सेवा समिति के सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा। संयोजक अल्हड़ असरदार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट