रैथा गांव में जर्जर तारों को बदलने का कार्य हुआ शुरू

धीना ।। ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर विद्युत आपूर्ति देने के लिए विभाग काफी गंभीर दिख रहा है।विभाग रैथा गांव में विद्युत आपूर्ति में पोलों पर लगे एलम्युनियम के जर्जर तार को हटाकर बंच केबिल लगाने का कार्य कर रहा है।इससे ग्रामीणों को लो वोल्टेज व ट्रिपिंग की समस्या से निजात मिल जाएगा। 

कमालपुर बिजली उपकेंद्र से जुड़े रैथा गांव में काफी लंबे अरसे से लगे बिजली के तार काफी जर्जर हो गए थे।इससे आए दिन जर्जर तार टूटने से हो रही विद्युत आपूर्ति बंद हो जाती थी।वही ग्रामीण लो वोल्टेज की समस्या से  काफी परेशान रहते थे।ग्रामीणों की शिकायत पर विभाग जर्जर तारों को हटवाकर बन्च केबिल लगवा रहा है।इसके लिए अशोका विल्डकान कम्पनी के इंजिनियर विवेक मिश्रा के नेतृत्व में विद्युत पोलों से एलम्युनियम तारों को हटाकर पोलों पर विद्युत केबिल लगाकर विद्युत उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति दी जा रही है |रैथा में मौर्या बस्ती में रामराज कुशवाहा के मकान से अशोक राय के खेत तक एलम्युनियम के जर्जर तार को पोल से हटाकर केबिल तार लगाने का काम किया जा रहा है।एसडीओ जनमेजय साहू ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में ट्रांसफार्मर से जहाँ कहीं विद्युत पोल से एलम्युनियम तार से विद्युत आपूर्ति लाइट, फैन, पावर उपभोक्ताओं को दी जा रही है।ऐसे जर्जर तारों हटाकर सरकार केबिल लगाने का कार्य किया जा रहा है।इससे शार्ट सर्किट से विद्युत आपूर्ति की समस्या दूर हो जाएगी।वही कटिया कनेक्शन से की जा रही विद्युत चोरी पर अंकुश लगेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट