सुरियावां तहसील निर्माण संघर्ष समिति उप मुख्यमंत्री को देगा ज्ञापन

सुरियावां, भदोही ।।  तहसील निर्माण संघर्ष समिति सुरियावा की एक बैठक सुरियावा के रामबाग स्थित जिला पंचायत सदस्य आशीष सिंह के कार्यालय पर हुई जिसमें सुरियावा को तहसील बनाने हेतु बैठक में निर्णय लिया गया कि 22 वर्ष से सुरियावां तहसील निर्माण संघर्ष समिति प्रयास कर रहा है संघर्ष कर रहा है आज तक सुरियावां को तहसील नहीं बनाया गया इस संबंध में बैठक में निर्णय लिया गया कि माननीय उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री बृजेश पाठक जी जनपद भदोही में दिनांक 8 फरवरी को आ रहे हैं इसकी जानकारी संघर्ष समिति को होने पर बैठक कर ज्ञापन देने हेतु निर्णय लिया गया और कहा गया कि तहसील संघर्ष समिति विगत 22 वर्ष से सुरियावा को तहसील बनाने की मांग कर रहा है नियमानुसार बैठक कर   जनसहयोग से सुरियावा को तहसील बनाने हेतु पहले जन-जागरण कर समस्या से अवगत कराया गया जनप्रतिनिधियों और कई सरकारों को ज्ञापन दिया गया किंतु आज तक सुरियावां तहसील नहीं बनाया गया जबकि पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती को मेढ़ी मैदान पर आयोजित सभा में ज्ञापन दिया गया था इसके पश्चात पूर्व  मुख्यमंत्री स्वर्गीय माननीय मुलायम सिंह यादव अखिलेश यादव जी को भी ज्ञापन दिया गया था लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया रजिस्टर्ड पत्र द्वारा भी संघर्ष समिति बराबर जो है तहसील बनाने की मांग करता रहा और ज्ञात हो कि औराई  कोठरा को एक थाना   एक विकासखंड होने पर तहसील बना दिया गया था चिंता का विषय यह है कि सुरियावां को  तहसील नहीं बनाया गया संघर्ष समिति द्वारा चक्का जाम वह प्रदर्शन भी किया जा चुका है वर्तमान में भदोही तहसील है जो सुरियावां अभोली विकासखंड को अंतिम छोर बॉर्डर तक की दूरी 40 किलोमीटर के लगभग है और दूर है दो विकासखंड सुरियावा  अभोली गांव की संख्या 600 से अधिक है जनसंख्या भी 300000 के ऊपर है सीएचसी दो थाना दो पुलिस चौकी नगर पंचायत महाविद्यालय रेलवे स्टेशन आदि सुविधाओं से युक्त है इस क्षेत्र के अधिवक्ता तहसील दूर होने से अपने बाल बच्चों को ध्यान नहीं दे पाते गरीब मजदूर आदि  लोगों को भदोही तहसील जाने में सुबह से शाम हो जाती है  गरीब अपनी फरियाद करे की मजदूरी करें किसान व्यापारी आदि सभी को नजदीक तहसील ना होने से परेशान है तहसील संघर्ष समिति हमेशा गांधीवादी विचारधारा , शांति से सुरियावा को तहसील बनाने की मांग कर रहा है उत्तर प्रदेश में माननीय योगी आदित्यनाथ की सरकार है उप मुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक जी से निवेदन है कि आप तहसील संघर्ष समिति का ज्ञापन स्वीकार कर सरकार द्वारा तहसील बनाने का सहयोग सुरियावां को तहसील बनाने में  करें इस संबंध में संघर्ष समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि माननीय उपमुख्यमंत्री जी को भदोही आगमन पर ज्ञापन दिया जाएगा इस बैठक में संरक्षक अशोक कुमार सिंह अध्यक्ष दिनेश यादव दादा जतन कुमार गुप्ता नितेश उपाध्याय  आशीष सिंह संजय श्रीवास्तव प्रदीप कुमार मिश्रा मनोज कुमार धनंजय यादव मुकेश दुबे अमन सरोज पवन उपाध्याय राज गौतम प्रवेश मौर्य राकेश कुमार यादव आशीष कुमार गुप्ता रजत जयसवाल नागेंद्र गौतम आदि लोग उपस्थित होकर के बैठक में विचार ब्यक्ति किये

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट