उपमुख्यमंत्री के समक्ष होने वाले महत्वपूर्ण योजनाओं के प्रस्तुतीकरण का डीएम, सीडीओ ने अवलोकन कर दिए सुधार के निर्देश

भदोही ।। उप मुख्यमंत्री उ.प्र. ब्रजेश पाठक के 08 फरवरी को प्रस्तावित जनपद भ्रमण के तैयारियों के क्रम में जिलाधिकारी गौरांग राठी के निर्देशन व निरीक्षण में प्रशासनिक अमला द्वारा सुरियावा क्षेत्र में अटल चौराहे पर प्रतिमा अनावरण, विकासखंड सुरियावां परिसर, परिसर के निकट अनुसूचित जाति/जनजाति वार्ड/बस्ती,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,कस्तूरीपुर गौशाला व प्राथमिक विद्यालय आदि कार्यक्रम स्थलों पर स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों को फाइनल टच दिया जा रहा है।

विकास खण्ड सुरियांवा परिसर में विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं यथा -ट्राई साइकिल वितरण,पोषण पोटली,टेबलेट,पी0एम आवास योजना ग्रामीण,गोल्डेन कार्ड एवं कृषि विभाग के विभिन्न यंत्रों एवं अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को वितरण किए जाने हेतु संबंधित विभागाध्यक्षों को सुगम कार्यवाही हेतु मार्गदर्शित किया गया। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के प्रभावी व सफल क्रियान्वयन हेतु संबंधित विभागाध्यक्षों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया।

उपमुख्यमंत्री उ. प्र.बृजेश पाठक जी के समक्ष कलेक्ट्रेट सभागार में होने वाले महत्वपूर्ण योजनाओं के प्रगति प्रस्तुतीकरण- ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट ,सड़क सुरक्षा माह, निवेश प्रोत्साहन हेतु जनपद में की जा रही विशेष पहल सेज, ग्रामीण बाजार सफाई, निराश्रित गोवंश एवं गौ आश्रय स्थल, धान खरीद वर्ष, प्रधानमंत्री कुसुम योजना अंतर्गत सोलर पंप स्थापना, नई सड़कों का निर्माण/ चौड़ीकरण/ सुदृढ़ीकरण ,सार्वजनिक वितरण प्रणाली, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, मनरेगा ,प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्थानीय पर्यटन के विकास की संभावनाओं की तलाश ,इको पर्यटन, ग्रामीण पर्यटन ,कायाकल्प विद्यांजलि योजना ,निपुण भारत मिशन, स्मार्ट सिटी विलेज संकल्पना, खेल मैदान, ग्राम ज्ञानालय , ग्रामीण बाजार सफाई आदि का विभागाध्यक्षों द्वारा दिए गए पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन का जिलाधिकारी गौरांग राठी ने मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी (वि/ रा) के साथ अवलोकन करते हुए कमियों के सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर सभी जनपदीय अधिकारी गण उपस्थित रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट