पूर्व विधायक के मां के निधन पर हिंदु युवा वाहिनी डोभी ने की शोक संवेदना

जौनपुर ॥ स्थानीय क्षेत्र के हिंदु युवा वाहिनी डोभी के अध्यक्ष हिमांशु रघुवंशी ने अपने संगठन के पदाधिकारियों के साथ भारतीय जनता पार्टी विधानसभा केराकत के पूर्व विधायक माo श्री दिनेश चौधरी जी के पूज्य माता जी के निधन पर उनके पैतृक आवास छितौना जौनपुर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देंने हेतू कामना की । उनके साथ मौके पर उनके मीडिया प्रभारी संदीप प्रजापति, संजय तिवारी, दिलीप सिंह, मुकेश सोनकर रहे। मौके पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए जौनपुर सांसद धनंजय सिंह जी, एम एल सी बृजेश सिंह प्रिंसु जी, पूर्व विधायक गुलाब सरोज, भाजपा जिलामंत्री महेन्द्र प्रजापति भी रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट