तीन दिन में 4 मोटरसाइकिल चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 10, 2023
- 233 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के विभिन्न क्षेत्रों से तीन दिन के भीतर चार वाहन चोरी की घटनाएं घटित हुई है। वाहन चोरी के गिरते ग्राफ के कारण नागरिक ने राहत की सांस ली है। भिवंडी पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले ने सभी पुलिस थानों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को वाहन चोरी की घटनाएं रोकने और इसमें शामिल बदमाशों को तड़ीपार करने के लिए निर्देश दिया था। जिसके कारण कई शातिर बदमाश को तड़ीपार भी किया गया। बतादें कि 8 फरवरी को निजामपुर पुलिस थाना अंर्तगत कोबड़पाडा स्थित विनोद देशी बार के सामने से सेल्समैन विजय केशव मानपुरी की 20 हजार रूपये कीमत की मोटरसाइकिल क्रमांक एम.एच. 48 बीसी 3156 को अज्ञात चोर ने रात के दरमियान उनके रहते घर के नीचे से चोरी कर लिया है। इसी तरह 9 फरवरी को शांतिनगर पुलिस थाना अंर्तगत गुलजार नगर, कचेरी पाडा के रहने वाले पेशेवर से सिक्यूरिटी गार्ड का काम करने वाले आमिर महमूद खान की 10 हजार रूपये कीमत की होंडा एविएटर मोटरसाइकिल क्रमांक एम.एच.04 एफ एन 1138 को उनके बिल्डिंग के नीचे बनी पार्किंग से अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया। वही पर 10 फरवरी को भिवंडी शहर पुलिस थाना के विभिन्न क्षेत्रों से दो मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं हुई है। पहली घटना अंजूर फाटा के रहने वाले संतोष चंद्रमोली आडेप ने अपनी 15 हजार रूपये कीमत की होंडा एस.डीलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक एम एच 04, एच व्ही 7760 को अक्षर प्रिंट प्रिंटिंग प्रेस के सामने पार्किंग किया था जिसे अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया। दूसरी घटना अरिहंत दर्शन बिल्डिंग में रहने वाले पुरूषोत्तम सायन्ना चिलका ने अपनी 20 हजार रूपये कीमत की होंडा सिबी युनिकान मोटरसाइकिल क्रमांक एम.एच. 04 एफ एच 1431 को अपने रहते बिल्डिंग के नीचे पार्किंग किया था। जिसे अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। भिवंडी शहर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टर