स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के तहत प्रखंड क्षेत्र के दलिपपुर गांव में पहुंचे केंद्रीय मंत्री आरके सिंह

भोजपुर ब्यूरो नितीश भारद्वाज की रिपोर्ट


जगदीशपुर।। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दलिपपुर  गांव में केंद्रीय मंत्री  व आरा सांसद श्री आरके सिंह  स्वच्छ भारत कार्यक्रम अभियान के अंतर्गत हर घर डस्टबिन का  वितरण किए साथ ही साथ कचरा उठाने वाली गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने कहा कि जनता को उन प्रतिनिधियों को चुनना चाहिए जो विकास की बात करे। जनता को जात पात से ऊपर उठकर विकास करने वालों को वोट देना चाहिए और उन्हें चुनना चाहिए बिहार के विकास के लिए केंद्र सरकार से बहुत कुछ आया फिर भी बिहार बदहाल है हर एक विभाग के लिए पैसा आया मैं सरकार से पूछना चाहता हूं आखिर वह पैसा कहां गया और बिहार बदल क्यों है वही मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान  के तहत अब हर ग्रामीण इलाके में शहर  की तरह ही कचरा उठा होगा और सभी ग्रामीण इलाके  स्वक्ष दिखाई देंगे। वही इस कार्यक्रम के संचालन और नेतृत्वकर्ता दलिपपुर  पंचायत क्षेत्र की मुखिया पिंकी देवी व मुखिया प्रतिनिधि सह  पैक्स अध्यक्ष अंटु  सिंह ने कहा कि अब हमारे पंचायत क्षेत्र में भी कचरा उठा होगा पहले गंदगी का अंबार लगता था जिसमें चलना दूभर था लेकिन अब कचरा उठेगा हमारा पंचायत क्षेत्र स्वच्छ होगा वही इस कार्यक्रम में जिला पार्षद मोहम्मद मुस्लिम, जिला पार्षद पूनम कुशवाहा, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष मिथलेश कुशवाहा, पिरो नगर परिषद के सभापति प्रतिनिधि, दावा मुखिया सुसुमलता  कुशवाहा, हरि गांव मुखिया  टुना चौबे, शिवपुर पंचायत मुखिया महेश ठाकुर, बभनियाव पंचायत मुखिया प्रतिनिधि, तेंदूनी मुखिया प्रतिनिधि,कौरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि के सहित अन्य गणमान्य लोग के अलावा समाजसेवी, छात्र नेता एवं एंकर ऋतिक रोशन, समाजसेवी एवं युवा नेता मंचन सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण जनता के अलावा, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी जगदीशपुर सहित तमाम अधिकारी एवं पुलिस बल मुस्तैद  उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट