
चार झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ पालिका की कार्रवाई
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 19, 2023
- 314 views
भिवंडी।। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के वैद्यकिय स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से शहर में झोलाछाप डाॅक्टरों की भरमार है, ऐसे डॉक्टर स्लम व मजदूर बस्तियों में अपनी क्लीनिक खोलकर मरीजों को अनाप सनाप दवाइयां देकर उनका इलाज़ करते है। जिनके कारण मरीजों की मृत्यु होने की कई घटनाएं शहर में घटित हो चुकी है। हालांकि इन झोला छाप डॉक्टरों विरूद्ध पालिका आयुक्त व स्वास्थ्य विभाग से बारंबार कार्रवाई करने की मांग दक्ष नागरिकों ने किया है। जिसके बाद कुंभकर्णी नींद में सोया पालिका के वैद्यकिय स्वास्थ्य विभाग ने मात्र दो क्षेत्रों में कार्रवाई कर चार झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ नारपोली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरीशंकर पटेल नारपोली गांव के भोईर बिल्डिंग, रूद्रण रणजीत राय न्यु एकता नगर, हनुमान कंपाउंड नारपोली गांव और राजेन्द्र प्रसाद हंसराज पटेल व राधेश्याम कालिका चौधरी रामनगर अंजूर फाटा में किसी वैद्यकिय विश्व विद्यालय से डिग्री ना लेते हुए क्लीनिक खोलकर मरीजों का उपचार करते हुए पालिका के चिकित्सा अधिकारी डॉ.जयवंत धुले की टीम ने पकड़ा है। वही पर चारों के विरूद्ध नारपोली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। राधेश्याम चौधरी के पास ग्रामीण क्षेत्रों में प्राकृतिक चिकित्सा, एक्यूपंक्चर और योग में डिग्री थी और उस प्रमाण पत्र के आधार पर चौधरी शहरी क्षेत्रों में क्लीनिक खोल रखा था। शहर में कई फर्जी डॉक्टर फर्जी प्रमाण बनाकर नागरिकों का इलाज कर रहे है।पालिका के चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयवंत धुले ने कहा कि शहर में फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई आगे भी की जायेगी। जिसके कारण फर्जी डाक्टरों में हड़कंप मचा हुआ है।
रिपोर्टर