चौराहे पर लगा स्ट्रीट लाइट 2 साल से है खराब नही अधिकारी का ध्यान
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Feb 25, 2023
- 142 views
चन्दौली।बबुरी थाना अंतर्गत बनौली चट्टी पर लगा स्ट्रीट लाइट शोपीस बनकर रह गया है ।यह सोलर लाइट पिछले 2 साल से खराब पड़ा है जिस संदर्भ में व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष बनौली चट्टी के सुरेश मौर्या ने कई बार अधिकारियों एवं विभाग के लोगों को अवगत कराया लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है हैरत कर देने वाली बात यह है कि यह सोलर लाइट चन्दौली सांसद महेंद्र नाथ पाण्डेय के द्वारा लगवाया गया है था लेकिन यह स्टेट लाइट अब मात्र औपचारिक शोपीस बनकर रह गया है जिससे स्थानीय जनता काफी निराश है जनता का कहना है कि अगर यह स्ट्रीट लाइट जलती तो रोड पर आने जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत होती यह रोड जिला मुख्यालय को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है जिस पर लगातार बड़े गाड़ियों का आवागमन लगा रहता है स्ट्रीट लाइट के खराब होने से आए दिन रात में दुर्घटनाएं भी होती रहती है जिम्मेदारों ने आंख बंद कर लिया है
रिपोर्टर