
राष्टीय किसान नेता राकेश टिकैत ने महा पंचायत मे किसानों के मंडी समेत बिभिन मुद्दो पर की बात
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Feb 25, 2023
- 263 views
संवाददाता सिंगासन यादव की रिपोर्ट
चांद (कैमूर) ।। शनिवार को किसान नेता राकेश टिकैत और मंत्री बिहार सरकार के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के आगमन पर महापंचायत का आयोजन किसान मजदूर संघर्ष समिति के द्वारा किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख अनिल सिंह तथा संचालन अर्जून सिंह कुशवाहा के द्वारा किया गया। पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने बिहार सरकार पर जमकर तंज कसा ।उन्होंने कहा कि ये सरकार किसानों के खून चूसने वाली है। सरकार सबको ठग रही है। अधिकारियों के द्वारा खूब लूट खसोट किया जा रहा है।भारतमाला परियोजना में किसानों के भुमी का कम मुवावजा पर रेट फीक्स कर अधिग्रहण कर रही है हम वैसा नहीं होने देंगे । किसानों को भूमि अधिग्रहण पर 12लाख नहीं हम प्रती एकड़ एक करोड़ मिलना चाहिए ।कहा कि किसानों को इसलिए संधर्श किया जायेगा । सरकार मंडी कानून बन्द कर किसानों को ठग रही । किसानों को खाद के घंटों लाइन में लगने के बाद भी खाद नहीं मिल पाया इससे किसानों के फसल पर काफी प्रतिकूल असर पड़ा ।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि हमने 13माह तक दिल्ली में किसान आंदोलन चलाया सरकार कहती रही कि ये बिपक्ष वालों के द्वारा कराया गया है । सरकार हमारी जमीन को छिनना चाहती है हम वैसा होने नहीं देंगे । इसके लिए हमें कुर्बानीया देनी होगी तो देंगे । किसानों को अपनी जमीन बचानी होगी । सरकार इसके लिए 10साल पुरानी टैक्टर और पंप सेट नहीं चलने देगी । किसानों को केसीसी ऋण के माध्यम से किसानों के भूमि को हड़पने का काम करेगी । बिहार में भी किसानों का बड़ा आन्दोलन चलेगा जब तक सरकार एम एस पी गारंटी कानून लागू नहीं करती ।
रिपोर्टर