
निःशुल्क प्रसूति एवं स्त्री रोग परामर्श शिविर संपन्न
- देवभूषण कन्नौजिया, संवाददाता वाराणसी
- Feb 26, 2023
- 56 views
वाराणसी ।। रविवार को निशुल्क प्रसूति एवं स्त्री रोग एवं निःसंतान दंपत्ति के लिए परामर्श शिविर का आयोजन हुआ। यह शिविर जे०पी० मल्टीस्पेश्यलिटी हॉस्पिटल एवं अथर्व इंफर्टिनीटी सेंटर,फरीदपुर,वाराणसी के तत्वाधान में प्राथमिक विद्यालय, पतेरवा मे आयोजित किया गया। शिविर में मरीजों की स्वास्थ्य जांच एवं निशुल्क दवा का वितरण कराया गया। शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संध्या यादव पूर्व सीनियर रेजिडेंट, बी एच यू एवं अन्य चिकीत्सक टीम द्वारा स्त्री रोगों से जुड़ी समस्याओं के निदान हेतु परामर्श दिया गया। कुल 138 मरीजों में सर्वाधिक 57 महिलाओं में महावारी संबंधी अनियमितताएं पाई गई, 24 महिलाओं में पी०सी०ओ०डी०, 11 महिलाओं में फाइब्रॉराइड तथा 16 मरीजों में ल्यूकोरिया, कुछ मरीजो में बांझपन प्रेगनेंसी के दौरान ब्लडप्रेशर एवं रक्त की कमी आदि समस्याएं देखी गई एवं उचित परार्मश तथा दवा वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त कुछ पुरुष मरीजों का इलाज हेतु परामर्श दिया गया।प्रसुति पूर्व सलाह व गर्भावस्था के दौरान खानपान, सावधानियां संबंधी जानकारी का भी लाभ गर्भवती महिलाओं को मिला। जानकारी देते हुए डॉ संध्या ने बताया कि पी०सी०ओ०डी० के कारण महिलाओं में बांझपन, अनियमित महावारी एवं मोटापा की समस्याएं होती हैं। शिविर में ग्राम प्रधान श्रीमती कविता देवी, मिथिलेश कुमार , जगदीश यादव, डॉ संतोष मौर्या, शनि गुप्ता, मोहन राजभर, हादीजी, दिनेश यादव आदि बड़ी संख्या में गढ़मान्य नागरिक उपस्थित थे।
रिपोर्टर