साईं बाबा के जन्मदिन पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा

भाव विभोर हुए श्रद्धालु ,उमड़ा विशाल जनसैलाब

सुईथाकला।। जनपद के पश्चिमी छोर पर विकासखड क्षेत्र के बसौली में साईं बाबा के 23 वें जन्मदिन के शुभ पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसमें शामिल सांई भक्तगण भजन -कीर्तन एवं सांई की अराधना करते हुएॐ सांई राम का जप करते हुए भाव विभोर हो गए थे। वहीं सांई धाम बसौली मंदिर ट्रस्ट के पुजारी शिव प्रसाद गिरि, ने बताया कि मंदिर का निर्माण सन् 2000में स्व सिद्धनाथ सिंह के श्र मूर्ति का अनावरण 26फरवरी सन् 2000 को हुआ था। वहीं आज सांई जन्मोत्सव के अवसर पर सुबह करीब 7बजे श्रृंगार आरती में मंदिर के ट्रस्टी सदस्य शिवसरण सिंह, बिपिन सिंह के द्वारा आरती और पूजन किया गया। वहीं पट्टी नरेन्द्रपुर बाजार के निवासी सांई भक्त शिवकुमार सोनी  के नेतृत्व में  निकाली गई। वही भक्तों के द्वारा आज शोभायात्रा में साईं बाबा की पालकी,घोड़े, और डीजे साउण्ड के साथ पट्टी नरेन्द्रपुर बाजार के सभी गलियों में होते हुए अमांवाकला, करौतहां , और बसौली धाम मंदिर के पास पहुंचे। वही इस यात्रा में भोले सोनी,, राजेश सोनी,

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट