बाबा बान दईत के मंदिर से निकाली गई भव्य कलश यात्रा

सुदूर क्षेत्रों तक आस्था का केंद्र है बाबा बान दईत का मंदिर


शाहगंज।। तहसील क्षेत्र के खुटहन विकासखंड अंतर्गत पटैला बाजार स्थित धिरौली नानकार गाँव के बाबा बान दईत का मंदिर को सुदूर क्षेत्रों के लोगों की आस्था का केंद्र माना जाता है। धनवंतरि हॉस्पिटल राज नगर एक्सटेंशन गाजियाबाद,सूरज इंडेन सेवा मोरटा गाजियाबाद, सूर्य इंडेन सेवा जमुनिया शाहगंज एवं बाबा द्वारिकादास हरि महाविद्यालय,एसएस कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी सारीजहांगीर पट्टी जौनपुर के प्रबंधक एवं वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ.सूर्यभान यादव के आह्वान पर मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई।इस कलश यात्रा में क्षेत्र एवं दूर-दराज से आई हुई महिलाएं एवं कन्याएं शामिल हुईं।पं.वशिष्ठ नारायण चतुर्वेदी ने बताया कि कलश शोभायात्रा के साथ- साथ कन्याओं द्वारा वेदी पूजन किया गया। वैदिक मंत्रोचार के साथ प्रथम दिवस के शुभ अवसर पर हवन यज्ञ आदि कर्म सृष्टि के कल्याण के लिए किए गए। उन्होंने बताया कि मानव जीवन का चरम लक्ष्य मोक्ष की प्राप्ति है जिसके लिए कर्म व यज्ञ की आवश्यकता होती है ।जिस प्रकार से शरीर की संतुष्टि के लिए अन्न की आवश्यकता होती है ठीक उसी प्रकार आत्मा के कल्याण के लिए यज्ञ जरूरी है।वाराणसी से पधारे आचार्य शिवकुमार त्रिपाठी ने कहा कि कर्म ही सबसे बड़ा महा यज्ञ है।यज्ञ के शाब्दिक अर्थ पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि य का अर्थ जो तथा ज्ञ का अर्थ ज्ञान अर्थात जो जानने योग्य ज्ञान है वही वास्तविक यज्ञ है। उन्होंने बताया कि ज्ञान का सही दिशा में किया गया प्रयोग ही यज्ञ है। मुख्य आयोजक ने क्षेत्र से दर्शन एवं पूजन में शामिल लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया। मौके पर राकेश मिश्रा,सुनील पांडेय, अश्वमेध पांडेय,धर्मेंद्र पांडेय,दिनेश यादव (डीके भाई), डा.कुंवर सिंह, पन्नालाल,आशीष यादव,पुजारी राजनाथ,मनीष यादव आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट