मिलावट खोरों की अब खैर नहीं -के. ऐन.त्रिपाठी सहायक आयुक्त

भदोही ।। जनपद में खाद्य विभाग द्वारा उगापुर औराई खमरिया एवं महाराजगंज कस्बों का निरीक्षण किया गया। सचल दस्ते ने भदोही नगर पालिका क्षेत्र में बिक्री हेतु लाए जा रहे गाय के दूध का नमूना संकलित कराने के साथ-साथ स्टेशन रोड से बेसन का नमूना भी संकलित करवाया। टीम द्वारा खमरिया बाजार का सघन निरीक्षण किया गया एवं व्यापारियों को निर्देशित किया गया कि वह मिलावटी एवं अधो मानक खाद्य पदार्थों की बिक्री से परहेज करें अन्यथा की दशा में उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। सहायक आयुक्त खाद्य के निर्देशन में चलाए जा रहे इस अभियान का नेतृत्व केएन त्रिपाठी मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा किया जा रहा है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी केएन त्रिपाठी ने बताया की टीम द्वारा जनपद के विभिन्न कस्बों में मिलावटखोरों को चिन्हित कर कार्यवाही की जा रही है। यह अभियान अग्रिम आदेश तक जारी रहेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट