
2019 लोस चुनाव में भाजपा की नोटबंदी ही लुटिया डुबोने को काफी है - विकास यादव
- Hindi Samaachar
- Nov 09, 2018
- 526 views
ज्ञानपुर,भदोही ।। केंद्र की भाजपा सरकार के नोटबंदी के विरोध में सपा जनो ने गुरुवार को विरोध व काला दिवस के रुप में मनाया।दोपहर इंदिरामिल गांधी जी की प्रतिमा पर जूटे सपाई ने नोट बंदी के द्वितीय वर्ष को द्वितीय वर्षी के रुप में मनाते हुए दो मीनट का मौन रख कर ईश्वर से नोट बंदी में नोट बदले में दिवंगत आत्मा के शांति के लिए व भाजपा सरकार के सत् बुद्धि के लिए प्रार्थना किया गया।नोट बंदी विरोधी कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे पूर्व प्रमुख विकास यादव ने कहा कि दो वर्ष पूर्व 8 नवंबर आज ही के दिन नोट बंदी जैसे तुगलगी फरमान जारी किया गया था।जिसमे सबसे अधिक गृहणियां परेशान हुई थी इसके अलावा किसान मजदूर छोटे व्यवसाई सभी की कमर टूट गई।पैसा बदलने के लिए बैंको के बाहर कतार में लगे गरीबो को पुलिस की लाठिया खानी पड़ी कितनो की मौत भी हो गई।जिसे जनता कभी भूल नही सकती।भाजपा सरकार में बैठे लोग नोट बंदी अपने हित में किये थे।नोट बंदी से देश की अर्थ व्यवस्था को हजारो करोड़ का नुकसान हुआ।पूर्व प्रमुख ने कहा कि 2019 लोस चुनाव में भाजपा की लुटिया डूबाने के लिए नोट बंदी ही काफी है।इस मौके पर डा.तेजबहादुर यादव, सुभाष यादव, राजेश यादव, आनंद यादव, चंद्रशेखर यादव, सूरज प्रसाद यादव,रामराज यादव,इस्लाम अहमद, पवन यादव, संतोष यादव,सुभम यादव, दवेंद्र यादव, अमन आनंद,राहुल यादव, सुरेश यादव, समय लालनेता,निशांत राय, उमेश राय, बनारसी यादव, राज विश्वकर्मा, पिंटू माली आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर