BMGF के ग्लोबल एजुकेशन डाइरेक्टर एवं CSF टीम के सदस्यों द्वारा प्राथमिक विद्यालय दौलतिया का निरीक्षण

वाराणसी ।। जनपद में  BMGF के ग्लोबल एजुकेशन डाइरेक्टर बेन्जामिन पाइपर CSF की तीन सदस्यीय टीम  एवं राज्य सरकार की सहयोगी अकादमिक संस्था एल एल एफ की टीम द्वारा सेवापुरी के प्राथमिक विद्यालय दौलतिया का निरीक्षण किया गया। इस दौरान टीम ने निपुण भारत के तहत तैयार की गई पुस्तकों एवं पढ़ाई के तौर तरीकों की जानकारी ली। खास बात यह रही कि दूसरी व तीसरी की कक्षाओं में बैठकर  शिक्षण प्रक्रिया को देखा ,बच्चों से सवाल- जवाब किए । शिक्षकों से यह भी जानकारी ली कि नई शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रम तैयार किए गए हैं, उसे पढ़ाने और बच्चों को सरलता से समझने में कोई दिक्कत तो नहीं आ रही है। शिक्षकों ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत आई पुस्तक सामग्री पढ़ने, समझने और समझाने में काफी आसान है। शिक्षकों के पठन-पाठन के तौर-तरीके देख आगन्तुक टीम ने कहा कि आने वाले दिनों में सेवापुरी निपुण भारत मिशन का मॉडल ब्लॉक बनेगा। टीम द्वारा ए आर पी से फीडबैक भी लिया गया । कार्यक्रम के बेहतर प्रदर्शन के लिए विद्यालय परिवार,शिक्षा विभाग तथा अकादमिक संस्था एल एल एफ के कार्यों की सराहना की।

बी एम जी एफ टीम के ग्लोबल एजुकेशन डायरेक्टर मिस्टर बेंजामिन पाइपर  (अमेरिका ) एवं सी एस एफ टीम  नई दिल्ली से अनस्तूप नायक, श्रीमती जयश्री ओझा, राघव सागर  एवं एल एल एफ  टीम से वेंकट रमन्ना ,सुप्रिया घोष ,मंजू मोहनदास, अंजली त्रिपाठी, विमलेश कुमार ,भोला नाथ यादव, सुनील पटेल एवं  ए आर पी डॉक्टर आलोक त्रिपाठी जी तथा प्राथमिक विद्यालय दौलतिया के प्रभारी प्रधानाध्यापक आशीष कुमार, सहायक अध्यापक अंशु कुमार राय, सुशील कुमार ,स्नेहा सिंह एवं सविता देवी के साथ बातचीत करते हुए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट