त्योहारों के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

भदोही ।। सुरियावां थाना परिसर में शनिवार की शाम पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई है . इस बैठक में आगामी त्यौहारों को लेकर गाइडलाइन जारी किया गया है , आगामी त्यौहारों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं 

शनिवार की शाम सुरियावां थाने पर होली और शब-ए-बरात को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई , इस बैठक में नायब तहसीलदार बलवंत उपाध्याय  और थानाध्यक्ष विपिन सिंह ने संभ्रांत नागरिकों से त्योहारों को संपन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है  नायब तहसीलदार बलवंत उपाध्याय ने पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि होली का त्योहार आपसी प्रेम सौहार्द और भाईचारे का त्योहार है उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी गौरांग राठी व पुलिस अधीक्षक डा अनिल कुमार के निर्देश पर त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर बैठक की गई है . सुरियावां थाने पर पीस कमेटी की बैठक में अधिकारियों ने कहा कि होली के दिन डीजे बजाने पर कोई प्रतिबंध नहीं है लेकिन इस बात का ख्याल रखा जाए कि डीजे पर अश्लील गाने ना बजाया जाए और डीजे पर बज रहे गाने की आवाज गाइडलाइन के अनुसार सीमित डेसिबल तक ही रहें , शासन प्रशासन का सहयोग करके त्योहारों को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई है . इस बैठके में कई गांवों के ग्राम प्रधान डिजीटल वॉलिंटियर के सदस्य सहित क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट