आजादी से लेकर आज तक नही बनी थी ग्रामवासियों के लिए सड़क

जौनपुर ॥ चन्दवक ग्रामसभा गोबरा के ग्राम प्रधान प्रकाश शर्मा के सूझबूझ के बदौलत आज राजू वर्मा के घर से अवधेश मिश्रा,रमाकांत शुक्ला इत्यादि के घर से होते हुए अशोक मिश्रा के घर तक सड़क/खंडजा निर्माण का कार्य प्रारम्भ हो गया। 

इस खंडजा के निर्माण कार्य से ग्रामवासियों कों काफी सहूलियत मिलेगी। चूंकि आबादी का क्षेत्र होने के नाते इस सड़क के निर्माण कार्य के लिए ग्राम प्रधान नें स्थानीय लोगो का काफी मान-मनौव्वल,विनती किया।

तत्पश्चात लोगों ने सहमति प्रदान कर ग्राम प्रधान के इस सराहनीय कार्य का प्रशंसा किया। इस सड़क निर्माण में रमाकांत शुक्ला,दिनेश मिश्रा,महेंद्र मिश्रा,अवधेश मिश्रा,जयदेव मिश्रा सहित अनेकानेक लोगो नें अपना ज़मीन देकर सहर्ष सहयोग किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट