क्षेत्रीयजनों ने जताया आक्रोश सड़क खराब होने से घर से निकलने से लोग परेशान

जौनपुर से अर्जुन शर्मा की रिपोर्ट 

जौनपुर ।। लालगंज-कलवारी सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है नालियां ध्वस्त होकर सड़कों पर पानी फैला हुआ है। जिससे नाली का बदबूदार पानी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा हैं।क्षेत्रीयजनों ने जताया आक्रोश  निकलने से लोग परेशान हैं। ध्वस्त नाली की मरम्मत कराने के प्रति ग्राम पंचायत व ब्लाक प्रशासन गंभीर नहीं है। यही वजह है कि समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। लालगंज-कलवारी सड़क को चौड़ीकरण के नाम पर विगत मार्च में जेसीबी से खोदाई कराते समय ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित की गई नाली ध्वस्त हो गई थी। सड़क का कार्य कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग द्वारा एक निर्माण कंपनी को दिया गया है। कार्य के प्रगति के प्रति निर्माण कंपनी अभी तक लापरवाह रही है। जिसके कारण मार्ग पर गंदा पानी बहने के साथ ही कूडे़ के ढेर लगे हैं। हूबलाल दुबे व विजय शर्मा, गांव कलवारी ।सड़क पर जगह-जगह बने गड्ढे में एकत्र गंदा पानी और उसमें पड़े कूड़े कचरे के कारण दुर्गंध निकलने से लोग परेशान हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट